• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. web series panchayat 3 to stream on prime video on 28 may
Last Modified: गुरुवार, 2 मई 2024 (13:01 IST)

फैंस का इंतजार हुआ खत्म, इस दिन प्राइम वीडियो पर होगा Panchayat 3 का प्रीमियर

पंचायत 3 को दीपक कुमार मिश्रा ने निर्देशित किया है और चंदन कुमार ने लिखा है

web series panchayat 3 to stream on prime video on 28 may - web series panchayat 3 to stream on prime video on 28 may
Panchayat 3 Release Date: प्राइम वीडियो ने अपनी ओरिजिनल सीरीज 'पंचायत' के बहुप्रतीक्षित सीज़न 3 की प्रीमियर डेट का ऐलान कर दिया है। यह ग्रामीण भारत की पृष्ठभूमि पर आधारित, आठ भागों में बंटा दिल को छू लेने वाला एक कॉमेडी ड्रामा है। पहले दो सीज़न के बाद, फुलेरा गांव के भीतर पैदा हो जाने वाली नई चुनौतियों और संघर्षों के चलते पंचायत 3 एक दिलचस्प मोड़ ले लेती है, जहां किरदारों की जिंदगी मुश्किलों में उलझी हुई है। 
नए सीज़न में सीरीज के चहेते कलाकार- जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय और संविका वापसी करेंगे। द वायरल फीवर द्वारा निर्मित पंचायत सीजन 3 को दीपक कुमार मिश्रा ने निर्देशित किया है और इसे चंदन कुमार ने लिखा है। 
 
नए सीज़न का प्रीमियर, विशेष रूप से भारत में प्राइम वीडियो पर 28 मई 2024 से होगा। सीरीज की रिलीज डेट अनाउंस करते हुए मेकर्स ने लिखा, 'आपकी सारी लौकियां हटा दीं, हम आपका ईनाम अनलॉक कर देते हैं। पंचायत सीजन 3 प्राइम पर 28 मई से।' 
 
प्राइम वीडियो ने बहुप्रतीक्षित पंचायत एस3 की लॉन्च डेट को फुलेरा की क्लासिक स्टाइल में सामने लाने के लिए, अपने प्रशंसकों को साथ जोड़ लिया। प्राइम वीडियो ने दर्शकों को www.panchayat3date.com पर एक ऑनलाइन हार्वेस्ट फेस्टिवल में भाग लेने के लिए आमंत्रित करके, उनके मन में उत्साह व रोमांच जगा दिया। 
 
इस माइक्रोसाइट पर हर लौकी तोड़ने के साथ, प्रशंसक रिलीज डेट का खुलासा होने के करीब पहुंचते गए। तारीख की घोषणा का माहौल बनाते हुए, तमाम बिलबोर्ड फुलेरा की आइकॉनिक लौकियों से सजाए गए थे, जबकि इस बीच ऑनलाइन गतिविधि लाइव थी। तीन दिनों में, लगभग दस लाख प्रशंसकों ने उत्साहपूर्वक फुलेरा के बेहतरीन प्रदर्शन पर क्लिक किया और आखिरकार सीरीज की लॉन्च डेट का खुलासा हो गया।
 
प्राइम वीडियो इंडिया के डाइरेक्टर - कंटेंट लाइसेंसिंग, मनीष मेंघानी ने कहा, 'पंचायत' सबसे पसंदीदा इंडियन अमेजन ओरिजिनल्स में शामिल है, जो न केवल भारत के बल्कि दुनिया भर के दर्शकों के मन से जुड़ा हुआ है। दिल को छू लेने वाली इस कॉमेडी की चाहत, इसके भोले-भाले नैरेटिव की वजह से पैदा हुई है जिसकी जड़ें धीमी गति से चलने वाले ग्रामीण जीवन में जमी हुई हैं। यह नैरेटिव, फुलेरा के निवासियों द्वारा झेली जा रही रोजमर्रा की समस्याओं को व्यंग्यात्मक पुट देते हुए, खूब कसकर बुना गया है। तीसरा सीज़न उम्मीद से ज्यादा मनोरंजन प्रदान करता है।
ये भी पढ़ें
किरण राव की Laapataa Ladies का चला आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा पर जादू, फिल्म की तारीफ में कही यह बात