मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. esha deol wishes hema malini and dharmendra on their 44th marriage anniversary
Last Modified: गुरुवार, 2 मई 2024 (16:44 IST)

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की शादी को 44 साल हुए पूरे, बेटी ईशा ने खास अंदाज में दी बधाई

esha deol wishes hema malini and dharmendra on their 44th marriage anniversary - esha deol wishes hema malini and dharmendra on their 44th marriage anniversary
Dharmendra Hema Malini Wedding Anniversary: बॉलीवुड की सदाबहार गोल्डन जोड़ी, हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की शादी को आज 44 साल पूरे हो गए हैं। दोनों ने 2 मई 1980 को शादी रचाई थी। मैरिज एनिवर्सरी के इस खास मौके को उनकी बेटी ईशा देओल ने और भी खास बना दिया है। 
 
ईशा देओल ने इंस्टाग्राम पर एक दिल छू लेने वाली अनदेखी तस्वीर साझा कर धर्मेंद्र और हेमा मालिनी को इस खास दिन के लिए बधाईयां दी है। ईशा देओल ने अपने माता-पिता एक अनदेखी तस्वीर उन्होंने साझा की, जिसमें हेमा मालिनी प्यार और खुशी में धर्मेंद्र के कंधे पर प्यार से झुकी हुई हैं। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ESHA DEOL (@imeshadeol)

धर्मेंद्र ग्रीन कलर की शर्ट में नजर आ रहे हैं। वहीं, हेमा मालिनी फ्लॉवर प्रिंट आउटफिट पहने दिख रही हैं। इस तस्वीर के साथ ईशा ने एक प्यार सा नोट भी लिखा है। एक्ट्रेस ने बताया कि वह अपने माता-पिता से कितान प्यार करती हैं। 
 
ईशा देओल ने लिखा, मेरे पापा और मां को सालगिरह की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं, मैं बस इस खास मौके पर आपको गले लगाना चाहती हूं। और मैं बस आपको गले लगाना चाहती हूं।
 
बता दें कि हेमा और धर्मेंद्र दोनों ने 2 मई 1980 को शादी की थी। धर्मेंद्र की ये दूसरी शादी थी। इस शादी के लिए उन्होंने अपना धर्म तक बदल लिया था। हेमा मालिनी और धर्मेंद्र ने कई चर्चित फिल्मों में काम किया। धर्मेंद्र-हेमा की जोड़ी सबसे पहले वर्ष 1970 में प्रदर्शित फिल्म शराफत से चर्चा में आई। 
 
इस जोड़ी ने ड्रीम गर्ल, चरस, आसपास, प्रतिज्ञा, राजा जानी, रजिया सुल्तान, अली बाबा चालीस चोर, बगावत, आतंक, द बर्निंग ट्रेन, दोस्त आदि फिल्मों में एक साथ काम किया। ऑन स्क्रीन ही नहीं, ऑफ स्क्रीन भी दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया।
 
कैसे शुरू हुई लव स्टोरी 
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की लव स्टोरी भी काफी फिल्मी है। दोनों की मुलाकात साल 1965 में ख्वाजा अहमद अब्बास की फिल्म 'आसमान महल' के प्रीमियर के दौरान हुई थी। इस दौरान ही धर्मेंद्र ने हेमा को पहली बार देखा और उन पर अपना दिल हार बैठे। उस वक्त धर्मेंद्र ने हेमा को देखकर पंजाबी में कहा था, 'कुड़ी बड़ी चंगी है।' 
 
हालांकि, हेमा ने कुछ प्रतिक्रिया नहीं दी और बस यह सुनकर आगे बढ़ गई थीं। हेमा मालिनी को फिल्म 'प्रतिज्ञा' की शूटिंग के दौरान धर्मेंद्र से प्यार हुआ था। धर्मेंद्र और हेमा ने शादी रचाई। यह बॉलीवुड में उस समय की सबसे चर्चित शादियों में से एक थी।