गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. why ankita lokhande rejected karan johar web series student of year 3 offer
Last Modified: गुरुवार, 2 मई 2024 (15:48 IST)

क्या Ankita Lokhande ने ठुकराया करण जौहर की SOTY 3 का ऑफर?

why ankita lokhande rejected karan johar web series student of year 3 offer - why ankita lokhande rejected karan johar web series student of year 3 offer
Ankita Lokhande: अंकिता लोखंडे टीवी से लेकर फिल्मों तक अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं। अंकिता की पॉपुलैरिटी में रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' के बाद और भी इजाफा हुआ है। अंकिता लोखंडे को कई बड़े प्रोजेक्ट्स के ऑफर मिल रहे हैं। हाल ही में खबर आई कि अंकिता को करण जौहर की 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3' ऑफर हुई, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया। 
 
न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक, अंकिता के एक करीबी सूत्र से पता चला था कि उन्हें करण जौहर की 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3' का ऑफर मिला। SOTY3 फिल्म नहीं, बल्कि वेब सीरीज होगी। हालांकि, एक्ट्रेस ने इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने के अवसर को ठुकरा दिया। इसका कारण सिर्फ उन्हें ही पता है। 
 
अब अंकिता लोखंडे की पीआर टीम ने इस खबर को झूठा बताया है। आजतक की रिपोर्ट के अनुसरा अंकिता लोखंडे को करण जौहर की ओर से कोई ऑफर नहीं दिया गया है। ये खबरें फेक हैं। 
 
बता दें कि पहली स्टूडेंट ऑफ द ईयर साल 2012 में रिलीज हुई थी। इससे आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन ने डेब्यू किया था। इसके बाद फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 साल 2019 में आई, जिसमें टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया नजर आए।
 
वहीं अब 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3' एक वेब सीरीज के रूप में रिलीज होगी। इस फिल्म से संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर एक्टिंग की दुनिया में कदम रख सकती हैं। इस सीरीज को रीमा माया निर्देशित करेंगी। 
 
ये भी पढ़ें
फैंस को मिलेगा श्रीदेवी के चेन्नई वाले घर में रहने का मौका, इसी जगह बीता था जाह्नवी का बचपन