• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Pamela Anderson Wishes To Get Married fourth time
Written By
Last Updated : सोमवार, 1 जून 2020 (15:45 IST)

चौथी बार शादी करना चाहती हैं 52 साल की पामेला एंडरसन

Pamela Anderson
‘बेवॉच’ फेम एक्ट्रेस पामेला एंडरसन फिर से शादी करने के लिए तैयार हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स मैगजीन को दिए एक इंटरव्यू में पामेला ने अपने असफल रिश्तों के बारे में बात की और यह भी बताया कि आने वाले समय में वह फिर से शादी करना चाहती हैं।



52 वर्षीय एक्ट्रेस से जब पूछा गया कि क्या वह फिर से शादी करना चाहती हैं? इस पर पामेला ने कहा, “बिल्कुल! सिर्फ एक और बार। प्लीज गॉड, बस एक बार और।



अपने पिछले रिश्तों पर बात करते हुए उन्होंने कहा, “ईश्वर की शुक्रगुजार हूं कि इन्हें जिस तरह से होना चाहिए था, वैसे ही हुआ और आज मैं यहां हूं और खुश हूं। मैंने तीन बार शादी की है। लोग सोचते हैं कि मैंने पांच बार की है। मुझे नहीं पता क्यों। मैंने तीन बार ही शादी की है। मैंने टॉमी ली से शादी की, मैंने बॉब रिची (किड रॉक) से शादी की और रिक सॉलोमन से। बस। यही तीन शादियां। मैं जानती हूं ये भी ज्यादा ही हैं, लेकिन पांच से तो कम हैं।
ये भी पढ़ें
साउथ सुपरस्टार महेश बाबू का खुलासा, शादी से पहले इस एक्ट्रेस पर था क्रश