सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. mona singh reveals new things about kehne ko humsafar hain season 3
Written By
Last Modified: सोमवार, 1 जून 2020 (15:22 IST)

'कहने को हमसफर हैं सीजन 3' होने वाला है बेहद रियल, डार्क और टॉक्सिक: मोना सिंह

'कहने को हमसफर हैं सीजन 3' होने वाला है बेहद रियल, डार्क और टॉक्सिक: मोना सिंह - mona singh reveals new things about kehne ko humsafar hain season 3
भारतीय टेलीविजन से ले कर ओटीटी प्लेटफॉर्म तक सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले चेहरों में से एक, मोना सिंह अपने आगामी डिजिटल शो 'कहने को हमसफ़र है' के लिए काफी उत्साहित है जिसे ऑल्ट बालाजी और जी5 पर रिलीज़ किया जाएगा।

 
मोना सिंह इस शो के पहले दो सीजन का भी हिस्सा रह चुकी है, जिन्हें दर्शकों द्वारा पसंद किया गया था, विशेष रूप से उन लोगों द्वारा जिन्हें रिलेशनशिप ड्रामा देखना पसंद है। मोना के किरदार अनन्या ने 'कहने को हमसफ़र है' के सीजन में एक प्रेमी, पत्नी और मां के रूप में एक दिलचस्प सफर तय किया है और साथ ही शो में रोनित रॉय के साथ उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को भी बेहद सरहाया गया है।
 
मोना सिंह ने कहा, जब भी मैं कहने को हमसफर है के सेट पर होती हूं, मुझे वास्तव में बहुत मजा आता है। पहला और दूसरा सीजन पूरी कास्ट के लिए बेहद मजेदार था, लेकिन तीसरा सीज़न मेरे लिए थोड़ा मुश्किल था क्योंकि उसमें बहुत काम था और हम कड़ी मेहनत कर रहे थे।
 
मोना ने आगे कहा कि मैं दिन में लगभग 20-25 सीन की शूटिंग कर रही थी और दिन में 20-25 बार कॉस्ट्यूम बदल रही थी। लेकिन शो में काम करने का मेरा अनुभव अच्छा रहा। तीसरा सीजन सुपर रियल, डार्क और टॉक्सिक होने वाला है। सीजन 3 में प्रशंसकों के लिए एक बड़ा सरप्राइज इंतज़ार कर रहा है।
 
इस सिजलिंग शो का तीसरा सीजन 6 जून को दोपहर 12 बजे रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है, जो कि ऑल्ट बालाजी और जी5 पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगा।
 
ये भी पढ़ें
Happy Birthday : एक्टर नहीं आर्मी ऑफिसर बनना चाहते थे आर माधवन