शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Vikrant Massey plays Gurudev Sri Sri Ravi Shankar in upcoming film White
Last Modified: शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025 (18:13 IST)

सिद्धार्थ आनंद की व्हाइट में नजर आएंगे विक्रांत मैसी, निभाएंगे श्री श्री रविशंकर का किरदार

Siddharth Anand
विक्रांत मैसी अपनी दमदार अदाकारी से इंडस्ट्री में अलग पहचान बना चुके हैं। विक्रांत आईपीएस अधिकारी से लेकर साइको किलर तक का किरदार पर्दे पर निभा चुके हैं। अब विक्रांत आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं। 
 
श्री श्री रविशंकर के जीवन से प्रेरित इस फिल्म का निर्देशन मोंटू बस्सी करने वाले हैं। इस फिल्म का नाम 'व्हाइट' होगा। फिल्म को सिद्धार्थ आनंद, महावीर जैन और पीसक्राफ्ट पिक्चर्स के साथ मिलकर बनाएंगे।
 
खबरों के अनुसार फिल्म 'व्हाइट' शूटिंग अभी शुरू नहीं हुई है। फिलहाल कोलंबिया में फिल्म का प्री-प्रोडक्शन जोरों से चल रहा है। फिल्म की शूटिंग इसी साल जुलाई से शुरू करने की प्लानिंग है। श्री श्री रविशंकर की तरह दिखने के लिए विक्रांत ने अपने वजन और बालों को भी बढ़ाया है। 
 
क्या होगी फिल्म की कहानी
'व्हाइट' एक ग्लोबल थ्रिलर होगी, जिसमें कोलंबिया चले 52 साल लंबे खूनी गृहयुद्ध को दिखाया जाएगा। फिल्म में दिखाया जाएगा कि कैसे श्री श्री रविशंकर ने उसे सुलझाया था। उन्होंने हिंसा का उपयोग किए बिना संघर्ष को हल किया। विक्रातं मैसी आध्यात्मिक गुरु बनकर वैश्विक शांति के लिए आवाज उठाते दिखाई देंगे। 
 
ये भी पढ़ें
अक्षय कुमार का स्टारडम खतरे में? ‘केसरी’ की तरह बॉक्स ऑफिस पर क्यों ढेर हो रहीं हैं उनकी फिल्में?