शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Pakistani actress Mahira Khan shares post condemning Pahalgam terror attack deletes hours after posting
Last Modified: शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025 (17:29 IST)

पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने रात को पहलगाम हमले पर जताया दुख, सुबह उठते ही डिलीट किया पोस्ट

Pahalgam terror attack
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। हर कोई इस हमले की‍ निंदा कर रहा है। बॉलीवुड के साथ-साथ पाकिस्तानी कलाकार भी इस हमले पर अपना दुख जाहिर कर रहा है। पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान और भारत के बीच दूरियां एक बार फिर बढ़ गई है। 
 
पाकिस्तानी एक्टर अलावा फवाद खान, हानिया आमिर और मावरा होकेन ने इस हमले की कड़ी निंदा की। वहीं शाहरुख खान के साथ फिल्म 'रईस' में नजर आ चुकी पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान की इस मामले पर चुप्पी पर कई यूजर्स सवाल उठा रहे थे। 
 
इसके बाद माहिरा खान ने 24 अप्रैल की रात पहलगाम हमले पर रिएक्ट करते हुए एक पोस्ट शेयर किया। एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा था, 'हिंसा दुनिया में जहां भी हो, किसी भी रूप में हो, यह कायरता भरा काम है। पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं।' 
 
लेकिन माहिरा खान ने अपनी इस पोस्ट को कुछ ही घंटों बाद डिलीट भी कर दिया। इसके बाद से माहिरा को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। कई यूजर्स सोच में पड़ गए हैं कि आखिर माहिरा ने ये पोस्ट अचानक हटा क्यों दिया है। 
 
बता दें कि माहिरा खान पाकिस्तान की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस हैं। वह कई पाकिस्तानी टीवी शोज और फिल्मों में काम कर चुकी हैं।  
ये भी पढ़ें
सिद्धार्थ आनंद की व्हाइट में नजर आएंगे विक्रांत मैसी, निभाएंगे श्री श्री रविशंकर का किरदार