शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shweta tiwari ex husband raja tiwari talks about daughter palak tiwari drinking habits and acting career
Last Updated : शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025 (13:27 IST)

श्वेता तिवारी के पूर्व पति राजा चौधरी ने कहा शराब छोड़ दी, पलक से होती है बात, टीवी पर हो रही है वापसी

राजा ने अपनी नकारात्मक ऊर्जा को पिकलबॉल नामक खेल में झोंक दिया, जिसने उन्हें मानसिक रूप से स्वस्थ बनाए रखा

श्वेता तिवारी के पूर्व पति राजा चौधरी ने कहा शराब छोड़ दी
टीवी की दुनिया में एक बार फिर से श्वेता तिवारी के पूर्व पति राजा चौधरी की वापसी हो रही है। चर्चित ऐतिहासिक हास्य सीरीज ‘तेनाली रामा’ में राजा 'चौड़ापा राया' का किरदार निभाते नजर आएंगे। यह किरदार उनके अभिनय करियर में एक नई दिशा लेकर आएगा, ऐसा उनका मानना है। राजा, जो कभी ‘बिग बॉस 2’ के कंटेस्टेंट रह चुके हैं, लंबे समय से स्क्रीन से दूर थे, लेकिन अब वे इस नई भूमिका के जरिए दोबारा दर्शकों से जुड़ने जा रहे हैं।
 
मीडिया ने मुझे गलत दिखाया
राजा चौधरी का मानना है कि उनकी प्रतिभा के मुताबिक उन्हें काम नहीं मिला और इसका बड़ा कारण उनकी निजी जिंदगी से जुड़ी विवादास्पद छवि रही है। ईटी टाइम्स टीवी से बातचीत में उन्होंने कहा, “जो लोग मुझे जानते भी नहीं, वो सोचते हैं मैं हमेशा समस्याएं खड़ी करता हूं। अगर मैं वाकई वैसा होता तो ‘तेनाली रामा’ के मेकर्स मुझे क्यों लेते?” उन्होंने स्वीकार किया कि नकारात्मक छवि के कारण उनका करियर बुरी तरह प्रभावित हुआ।
 
शराब छोड़ दी, पिकलबॉल ने दी नई दिशा
राजा चौधरी ने यह भी बताया कि उन्होंने 2021 से शराब पूरी तरह छोड़ दी है। उनका कहना है कि अब वे अपने जीवन को संयम और ऊर्जा से जी रहे हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी नकारात्मक ऊर्जा को पिकलबॉल नामक खेल में झोंक दिया, जिसने उन्हें मानसिक रूप से स्वस्थ बनाए रखा। वे कहते हैं, “हर दिन चुनौती भरा होता है, लेकिन अब मैं पहले से ज्यादा स्पष्ट सोचता हूं, शांति में रहता हूं और वास्तव में खुश हूं।”
 
परिवार बना ताकत, मां-बाप से मिली प्रेरणा
राजा के अनुसार, उनके माता-पिता ने उन्हें जिस तरह से भावनात्मक सहारा दिया, वह उनके जीवन में निर्णायक मोड़ साबित हुआ। उन्होंने बताया, “जब अपने ही आपसे नाराज हो जाएं, तब आप समझते हैं कि आपको बदलना होगा। मैंने अपनी गलतियों को स्वीकार किया और खुद को सुधारने का संकल्प लिया।” वे कहते हैं कि अगर जिंदगी में कुछ बदल सकते तो कभी शराब को हाथ नहीं लगाते।

Palak Tiwari

 
बेटी पलक के साथ अब भी जुड़ा है रिश्ता
श्वेता तिवारी से तलाक के बाद भी राजा अपनी बेटी पलक तिवारी के संपर्क में हैं। उन्होंने बताया, “हम एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं। जब भी पलक को समय मिलता है, वह मुझसे बात करती है और मैं भी उसे मैसेज करता हूं। मैं उस पर बहुत गर्व करता हूं।” पलक ने सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया है।
 
तलाक, विवाद और अब एक नई शुरुआत
राजा और श्वेता की शादी 1998 में हुई थी लेकिन यह रिश्ता 2007 में घरेलू हिंसा और शराब की लत के चलते टूट गया। वर्षों तक मीडिया में राजा की छवि विवादों से जुड़ी रही, लेकिन अब वे अपनी गलतियों से सबक लेकर एक नई दिशा में बढ़ रहे हैं।