शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Oscar winning actor Gene Hackman wife Betsy Arakawa found dead in their house
Last Modified: गुरुवार, 27 फ़रवरी 2025 (15:32 IST)

ऑस्कर विजेता एक्टर जीन हैकमैन और उनकी पत्नी का निधन, घर में पाए गए मृत

Hollywood actor dies
Photo Credit : X
हॉलीवुड इंडस्ट्री से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। ऑस्कर विजेता अभिनेता जीन हैकमैन और उनकी पत्नी बेट्सी बुधवार को न्यू मैक्सिको स्थित अपने घर में मृत पाए गए। 95 वर्षीय जीन हैकमैन और उनकी पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की खबर से सभी हैरान है। 
 
जीन और बेट्सी की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। हालांकि किसी साजिश का संदेह नहीं है, लेकिन अधिकारियों ने उनकी मौत की परिस्थितियों का कोई विवरण जारी नहीं किया है तथा कहा है कि मामले की जांच की जा रही है।
 
सांता फे काउंटी शेरिफ कार्यालय के प्रवक्ता डेनिस एविला ने कहा कि बुधवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब पौने दो बजे घर की जांच करने के अनुरोध पर पुलिस वहां पहुंची और पाया कि हैकमैन, उनकी पत्नी बेट्सी अराकावा और कुत्ता मृत हैं।
 
जीन हैकमैन फिल्म जगत के सबसे सम्मानित कलाकारों में से एक थे। उन्होंने दर्जनों फिल्में की हैं। उन्हें 'द फ्रेंच कनेक्शन' और 'अनफॉरगिवेन' में उनकी भूमिकाओं के लिए ऑस्कर से नवाज़ा गया था। 
ये भी पढ़ें
इंसाफ नहीं साफ करने आया सिकंदर, सलमान खान की फिल्म का धांसू टीजर रिलीज