छावा की स्क्रीनिंग के दौरान हुआ हादसा, सिनेमाघर में लगी आग
बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। देशभर में इस फिल्म को जबरदस्त प्यार मिल रहा है। इस फिल्म में विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाया है। 14 जनवरी को रिलीज हुई यह फिल्म अभी भी सिनेमाघरों में छाई हुई है।
इसी बीच छावा की स्क्रीनिंग के दौरान एक हादसा हो गया। दिल्ली के साकेत में स्थित सेलेक्ट सिटी मॉल के पीवीआर ऑडी-3 सिनेमाघर में छावा की स्क्रीनिंग के दौरान आग लग गई। इस हादसे के बाद लोग घबरा गए। हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई है।
खबरों के अनुसार दिल्ली फायर सर्विसेज के एक ऑफिसर ने बताया कि छावा की सक्रीनिंग के दौरान थिएटर में आग लग गई, जिसके बाद 6 फायर टेंडरों को घटनास्थल पर भेजा गया। आग पर 10 मिनट के भीतर काबू पा लिया गया और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
बता दें कि मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनीं फिल्म छावा में विक्की कौशल के साथ रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की अहम भूमिका है। इस फिल्म में विक्की कौशल, महान मराठा योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका में हैं, वहीं रश्मिका मंदाना संभाजी महाराज की पत्नी येसूबाई की भूमिका में हैं।