गुरुवार, 27 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. salman khan starrer action packed movie sikandar teaser out
Last Updated : गुरुवार, 27 फ़रवरी 2025 (17:26 IST)

इंसाफ नहीं साफ करने आया सिकंदर, सलमान खान की फिल्म का धांसू टीजर रिलीज

इंसाफ नहीं साफ करने आया सिकंदर, सलमान खान की फिल्म का धांसू टीजर रिलीज - salman khan starrer action packed movie sikandar teaser out
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं अब मेकर्स ने इस मोस्ट अवेटेड फिल्म का धमाकेदार टीजर रिलीज कर दिया है। टीजर बिल्कुल वैसा ही है जैसा फैंस उम्मीद कर रहे थे बल्कि उससे भी ज्यादा दमदार है। 
 
टीजर में सलमान खान अपनी फुल फॉर्म में नजर आ रहे हैं, उनके साथ रश्मिका मंदाना की जोड़ी भी एकदम फ्रेश लग रही है। फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है और डायरेक्टर ए.आर. मुरुगादॉस ने इसे जबरदस्त अंदाज में पेश किया है।
 
टीज़र में एक्शन का तड़का, दमदार डायलॉग्स और इमोशंस की सही खुराक मिल रही है, जो फैंस को सीट से हिलने नहीं देगी। टीजर की शुरुआत सलमान के डायलॉग 'दादी ने नाम सिकंदर रखा था। दादा ने संजय और प्रजा ने राजा साहब।' इसके बाद शहर में फढली अफरा तफरी देखने को मिलती है। 
 
इसके बाद सलमान खान गुडों की धुलाई करते नजर आते हैं। एक शख्स उनसे पूछता है, 'इंसाफ दिलाएगा तू?' इस पर सिकंदर कहता है, 'इंसाफ नहीं साफ करने आया हूं। कायदे में रहो, फायदे में रहोगे। वरना श्मशान या कब्रिस्तान में रहो।' टीजर में रश्मिका मंदाना की भी झलक देखने को मिल रही है। 
 
सलमान खान की दमदार स्क्रीन प्रेजेंस एक अलग ही लेवल पर है—उनके ज़बरदस्त डायलॉग्स और धुआंधार एक्शन सीक्वेंस देख आप सीट से उछल पड़ेंगे। भाई की एनर्जी, जबरदस्त बैकग्राउंड स्कोर के साथ मिलकर एक ऐसा माहौल बनाती है, जो रोंगटे खड़े कर दे। ये फिल्म सिर्फ एक एक्शन एंटरटेनर नहीं, बल्कि एक ऐसा एक्सपीरियंस होने वाला है जो सालों तक याद रखा जाएगा।
 
रश्मिका मंदाना भी अपने ग्रेस से स्क्रीन पर अलग ही रौनक बिखेरती हैं। एक तरफ जहां एक्शन और इमोशंस का तूफान चलता है, वहीं रश्मिका की मौजूदगी इसमें एक ताज़गी भर देती है। उनकी एनर्जी और मासूमियत कहानी में एक अलग ही इमोशनल टच जोड़ती है।
 
ये टीज़र एक धमाकेदार एक्शन, जबरदस्त ड्रामा और इमोशनल गहराई से भरी कहानी का वादा करता है, जो सिकंदर को 2025 की सबसे ज़्यादा इंतज़ार की जाने वाली फिल्मों में से एक बना रहा है। सलमान खान, साजिद नाडियाडवाला और ए.आर. मुरुगदॉस की तिकड़ी किसी ड्रीम टीम से कम नहीं, और टीज़र साफ़ दिखाता है कि ये फिल्म हर मायने में गेम-चेंजर साबित होने वाली है।
 
साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बनी सिकंदर एक बार फिर सलमान खान के साथ उनकी सुपरहिट जोड़ी का जादू वापस लाने का वादा करती है। किक और जुड़वा जैसी ईद पर रिलीज़ हुई ब्लॉकबस्टर फिल्मों की याद दिलाते हुए, ये फिल्म भी उसी लेवल की रिकॉर्ड तोड़ एंटरटेनमेंट देने के लिए तैयार है। सिकंदर इस ईद 2025 पर सिनेमाघरों में धूम मचाने आ रहा है।