मन्नत छोड़कर परिवार संग किराए के घर में शिफ्ट होंगे शाहरुख खान, जानिए वजह
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान जीतने फेमस हैं उतना ही लोकप्रिय उनका बंगला मन्नत भी है। किंग खान के फैंस मन्नत के बाहर अपनी तस्वीर क्लिक कराना नहीं भूलते हैं। लेकिन अब खबर आ रही है कि शाहरुख खान अपने परिवार के साथ मन्नत को छोड़ रहे हैं।
खबरों के अनुसार शाहरुख अपनी पत्नी गौरी खान और बच्चों आर्यन, सुहाना, अबराम को लेकर मई से पहले मन्नत छोड़कर बांद्रा में पाली हिल में किराए के घर में शिफ्ट होने वाले हैं। दरअसल, मन्नत में रेनोवेशन का काम चल रहा है। इस वजह से किंग खान कुछ समय किराए के घर में रहेंगे।
बताया जा रहा है कि शाहरुख खान ने कुछ समय पहले ही अपने घर को रेनोवेट करने की परमिशन मांगी थी। परमिशन मिलने के बाद जल्द ही मन्नत में तोड़फोड़ का काम शुरू होने वाला है। शाहरुख ने कुछ महीनों के लिए बांद्रा में ही जैकी भगनानी और उनकी बहन दीपशिखा से पाली हिल में दो लग्जरी डुप्लेक्स अपार्टमेंट किराए पर लिए हैं। मन्नत में जब तक काम चलेगा शाहरुख अपने परिवार के साथ यहीं रहेंगे।
शाहरुख खान के बंगले मन्नत की कीमत लगभग 200 करोड़ रुपए है। यह 27 हजार स्क्वायर फीट में फैला छह मंजिला बंगला है। इस घर को गौरी खान ने ऑर्किटेक्ट-डिजाइन कैफ फकीह के साथ मिलकर डिजाइन किया है। शाहरुख खान का परिवार करीब 25 साल से मन्नत में रह रहा है।