• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. nushrratt bharuccha film janhit mein jaari shooting completed
Written By
Last Modified: शनिवार, 18 दिसंबर 2021 (15:36 IST)

नुसरत भरूचा ने पूरी की सोशल कॉमेडी फिल्म 'जनहित में जारी' की शूटिंग

नुसरत भरूचा ने पूरी की सोशल कॉमेडी फिल्म 'जनहित में जारी' की शूटिंग - nushrratt bharuccha film janhit mein jaari shooting completed
बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा ने अपनी फिल्मों से फैंस के बीच एक अलग पहचान बनाई हैं। नुसरत अलग-अलग विषय की फिल्मों में दिखाई दे रही हैं। एक्ट्रेस जल्द ही कॉमेडी फिल्म 'जनहित में जारी' में दिखाई देंगी। ये फिल्म नुसरत के करियर की सबसे अलग मूवी होने वाली हैं।

 
हाल ही में नुसरत भरूचा ने अपनी इस सोशल कॉमेडी फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है। विनोद भानुशाली और राज शांडिल्य निर्मित, जय बसंतू सिंह निर्देशित जनहित में जारी की शूटिंग पूरी हो गई है। इस फिल्म में नुसरत भरूचा, अनुद सिंह, टीनू आनंद, विजय राज और परितोष त्रिपाठी की मुख्य भूमिका है।
 
नुसरत भरूचा, फिल्म के निर्देशक और फिल्म से जुड़ी टीम ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म की शूटिंग की पूरी होने के बारे में जानकारी दी है।
 
गौरतलब है कि भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड और श्री राघव एंटरटेनमेंट एलएलपी के सहयोग से थिंक इंक पिक्चर्स प्रोडक्शन की फिल्म जनहित में जारी को विनोद भानुशाली, कमलेश भानुशाली, विशाल गुरनानी, राज शांडिल्य, विमल लाहोटी, बंटी चंदावरकर द्वारा निर्मित किया गया है। राघव और राजेश राघव, और जूही पारेख मेहता ने इस फिल्म को सह-निर्मित किया है।
 
ये भी पढ़ें
दिल्ली की सर्दी में कार्तिक आर्यन का हुआ बुरा हाल, बोले- धुएं निकल रहे हैं...