गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. vicky kaushal returns to work after wedding with katrina kaif
Written By
Last Modified: शनिवार, 18 दिसंबर 2021 (15:15 IST)

शादी के बाद काम पर लौटे विक्की कौशल, फैंस ने पूछा- कैटरीना भाभी कहां हैं?

शादी के बाद काम पर लौटे विक्की कौशल, फैंस ने पूछा- कैटरीना भाभी कहां हैं? - vicky kaushal returns to work after wedding with katrina kaif
बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल 9 दिसंबर को कैटरीना कैफ के साथ शादी के बंधन में बंधे हैं। दोनों ने सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा में अपने परिवार और कुछ चुनिंदा मेहमानों की मौजुदगी में सात फेरे लिए थे। शादी के 9 दिन बाद विक्की कौशल एक बार फिर काम पर लौट चुके हैं।

 
विक्की कौशल ने काम पर लौटने से पहले सोशल मीडिया पर एक सेल्फी पोस्ट की है। तस्वीर में वह काले रंग की हुडी और काले रंग का चश्मा पहने दिख रहे हैं। अभिनेता ने कैप्शन में लिखा- 'पहले चाय फिर शूटिंग।'
 
सोशल मीडिया पर विक्की कौशल की यह तस्वीर जमकर वायरल हो रही है। फैंस कमेंट करके विक्की से कई मजेदार सवाल पूछ रहे हैं। कोई पूछ रहा है कि 'कैटरीना भाभी कहां हैं? तो किसी ने पूछा कि 'हलवा कैसा लगा।'
 
बता दे कि बीते दिन कैटरीना ने शादी के बाद विक्की और उनके परिवार के लिए अपना हाथों से हलवा बनाया था। अभिनेता ने इसकी एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी। विक्की ने लिखा था- 'बेस्ट हलवा एवर।'
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल हाल ही में सरदार उधम में नजर आए थे। वह जल्द ही सैम बहादुर की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। इसके अलावा वह कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर के साथ 'गोविंदा आला रे' में नजर आने वाले हैं।
ये भी पढ़ें
नुसरत भरूचा ने पूरी की सोशल कॉमेडी फिल्म 'जनहित में जारी' की शूटिंग