शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. web series being made on vijay mallya will be released on mx player
Written By
Last Modified: शनिवार, 18 दिसंबर 2021 (14:30 IST)

विजय माल्या पर बन रही वेब सीरीज इस ओटीटी प्लेटफार्म पर होगी रिलीज

विजय माल्या पर बन रही वेब सीरीज इस ओटीटी प्लेटफार्म पर होगी रिलीज - web series being made on vijay mallya will be released on mx player
भारत के सबसे चर्चित और विवादित शख्शियत विजय माल्या जिसके साम्रज्य की कहानी किसी से छुपी नही हैं। देश के सबसे बड़े मनी लॉन्ड्रिंग और करोड़ो के कर्जे से पीछा छुड़ाकर यूके में बैठे विजय माल्या के जीवन की कहानी को अब पर्दे पर दिखाने की गिनती शुरू हो गई हैं।

 
बता दे कि पिछले साल निर्माता सुनील बोरा के प्रोडक्शन हाउस ऑलमाइटी ने विजय माल्या पर बनी किताब के राइट्स खरीद लिए थे और इस बात की घोषणा भी हुई थी कि जल्द ही इसपर एक वेब सीरीज बनेगी। और अब हाल ही में इसपर ताजा अपडेट ये है कि विजय माल्या पर बन रही वेब सीरीज को एक बड़े ओटीटी प्लेटफार्म का सहारा मिल गया हैं जिन्होंने इसे स्ट्रीम करने का फैसला किया हैं।
 
एमएक्स प्लेयर अब अपने ओटीटी प्लेटफार्म पर विजय माल्या की वेब सीरीज को टेलीकास्ट करेगा। इतना ही नही एमएक्स प्लेयर एक निर्माता के तौर पर भी इस प्रोजेक्ट से जुड़ चुका हैं। यानि कि प्रोड्यूसर सुनील बोरा की प्रोडक्शन कंपनी ऑलमाइटी के साथ मिलकर एमएक्स प्लेयर भी इस वेब सीरीज को प्रोड्यूस करेगा।
 
इसके पहले एमएक्स प्लेयर पर प्रकाश झा की आश्रम के दोनों अध्याय काफी सफल रह चुके हैं। इतना ही नही बॉलीवुड के किसी खास एक्टर को इस वेब सीरीज के लिए कास्ट करने की बात चल रही हैं। जो प्रक्रिया बहुत ही जल्द खत्म भी हो जाएगी। और साथ ही अगले साल 2022 तक इस वेब सीरीज की शूटिंग भी शुरू हो जाएगी।
 
ये भी पढ़ें
बॉलीवुड की इस हसीना ने जिम में उठाया 80 किलो का वजन, मलाइका अरोरा के भी छूटेंगे पसीने