बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kartik aaryan shoots in delhis cold weather shares photo
Written By
Last Modified: शनिवार, 18 दिसंबर 2021 (16:03 IST)

दिल्ली की सर्दी में कार्तिक आर्यन का हुआ बुरा हाल, बोले- धुएं निकल रहे हैं...

delhi ki winter
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'शहजादा' की शूटिंग दिल्ली में कर रहे हैं। इस फिल्म में कार्तिक के साथ कृति सेनन लीड रोल में नजर आने वाली हैं। इन दिनों दिल्ली में जबरदस्त ठंड पड़ रही है, जिससे कार्तिक की हालत खराब हो गई है।

 
कार्तिक ने फिल्म के सेट से अपनी एक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में कार्तिक ने जैकेट पहनी है, साथ ही कान को भी ठड की वजह से कवर किए हुए हैं। इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा 'यार यहां तो बहुत ठंडी है।' 
 
इसके अलावा उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो भी पोस्ट की है। जिसके साथ उन्होंने लिखा, 9 डिग्री। दिल्ली की सर्दी में धुएं निकल रहे हैं। एक और वीडियो में कार्तिक अपनी फिल्म की टीम के साथ नजर आ रहे हैं। 
 
बता दें कि फिल्म शहजादा का निर्देशन वरुण धवन के भाई रोहित धवन कर रहे हैं। फिल्म में कार्तिक और कृति के अलावा मनीषा कोइराला और परेश रावल भी अहम रोल में हैं। 
 
फिल्म शहजादा अल्लू अर्जुन की तेलुगु फिल्म अला वैकुंठपुरमुलु की हिन्दी रीमेक है। जिसे त्रिविक्रम श्रीनिवास ने निर्देशित किया था। यह फिल्म अगले साल 4 नंवबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
 
ये भी पढ़ें
रणवीर सिंह की फिल्म '83' को रेड सी इंटरनेशनल फेस्टिवल में मिली स्टैंडिंग ओवेशन