'बिग बॉस 14' अब अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है। हर हफ्ते दर्शक इस शो के 'वीकेंड का वार' का इंतजार करते हैं। इसमें घर के सदस्यों की हफ्ते भर की गलतियों को याद दिलाने और एक सदस्य को घर से इविक्ट करने के लिए सलमान खान आते हैं।
शनिवार और रविवार को आने वाले वीकेंड के वार की शूटिंग शुक्रवार को ही हो जाती है लेकिन इस बार सलमान खान ने वीकेंड के वार की शूटिंग नहीं की। इसके बाद यह खबर आने के बाद फैंस कयास लगाने लगे कि शायद वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी के फंक्शन में शामिल होने के लिए सलमान ने शूट नहीं किया।

गौरतलब हो कि सलमान को वरुण की शादी का न्यौता मिला है। डेविड धवन के सलमान बेहद करीबी हैं और ऐसे में उन्हें गेस्ट लिस्ट में रखा गया है। 23 और 24 जनवरी वरुण की शादी के फंक्शन जोरो से चलेंगे। हालांकि सलमान के वीकेंड का वार शूट ना करने को लेकर बिग बॉस शो के मेकर्स की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।