शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. neena gupta daughter masaba gupta annouces pregnancy will welcome first child with satyadeep misra
Last Modified: शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024 (11:20 IST)

नीना गुप्ता बनने वाली हैं नानी, बेटी मसाबा ने अनाउंस की प्रेग्नेंसी

मसाबा ने जनवरी 2023 में सत्यदीप मिश्रा संग दूसरी शादी रचाई थी

Neena Gupta will become a grandmother
Masaba Gupta pregnancy: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता जल्द ही मां बनने वाली हैं। मसाबा ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की है। उन्होंने एक एक प्रेग्नेंट महिला इमोजी की तस्वीर साझा की, उसके बाद एक पुरुष और एक महिला की इमोजी शेयर की।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Masaba (@masabagupta)

मसाबा गुप्ता ने अपने पति सत्यदीप के साथ भी एक तस्वीर भी पोस्ट की, जिसमें दोनों फर्श पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं।  इसके साथ उन्होंने लिखा, अन्य समाचार- दो छोटे पैर हमारी ओर आ रहे हैं! कृपया प्यार, आशीर्वाद और केले के चिप्स (केवल सादा नमकीन) भेजें #babyonboard #momanddad
 
वहीं नीना गुप्ता ने बेटी मसाबा और सत्यदीप की तस्वीर शेयर करते हुए नानी बनने की खुशी जाहिर की है। उन्होंने लिखा, हमारे बच्चों का बच्चा आने वाला है, इससे ज्यादा खुशी की बाद क्या हो सकती है। 
 
बता दें कि मसाबा गुप्ता एक्ट्रेस नीना गुप्ता और पूर्व क्रिकेटर विवियन रिचर्ड की बेटी हैं। मसाबा ने जनवरी 2023 में सत्यदीप मिश्रा संग दूसरी शादी रचाई थी। एक्ट्रेस की पहली शादी 2015 में प्रोड्यूसर मधु मंटेना से हुई थी। हालांकि 2019 में दोनों ने तलाक ले लिया है। 
 
ये भी पढ़ें
डेब्यू फिल्म की शूटिंग के दौरान पहाड़ से गिर गई थीं तनीषा मुखर्जी, ब्रेन हो गया था डैमेज