गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. TVFs weekly series Very parivarik 5th episode teaser released
Last Modified: गुरुवार, 18 अप्रैल 2024 (17:56 IST)

TVF की वीकली सीरीज वेरी पारिवारिक के 5वें एपिसोड का टीजर हुआ रिलीज

TVFs weekly series Very parivarik 5th episode teaser released - TVFs weekly series Very parivarik 5th episode teaser released
Very Parivarik 5th Episode: TVF (द वायरल फीवर) एक ऐसा कंटेंट क्रिएटर है जो हमेशा बेहद रिलेटेबल और एंगेजिंग कंटेंट लेकर आता है। इस बार, वह अपना पहले डेली वीकली 'वेरी पारिवारिक' के साथ दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है। दर्शकों द्वारा हर एपिसोड पर अच्छा रिस्पॉन्स मिलते हुए, ये शो एक-एक कर अपने चार एपिसोड्स को पेश कर चुका है। 
 
ऐसे में अब मेकर्स ने 'वेरी पारिवारिक' से उसके पांचवें एपिसोड को भी आउट करने के लिए तैयार है। TVF ने सोशल मीडिया पर आने वाले पांचवे एपिसोड की झलक शेयर की है। बता दें कि यह छोटा सा वीडियो बेहद मजेदार है और बिना किसी शक यह दर्शकों को भी प्रभावित करने वाला है। 
 
इस शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा है, यह शुक्रवार बहुत कातिल होने वाला है! Stay tuned to EP5 of #VeryParivarik के 5वें एपिसोड के लिए हमारे साथ बनें रहें - शुक्रवार को हो रहा है रिलीज।
 
वेरी पारिवारिक अपने शुरुआत से ही अच्छे रिव्यू पाने में कामयाब रहा है। इतना ही नहीं यह शो सभी को बेहद पसंद आ रहा है और दर्शक इसे है एपिसोड का इंतजार करते नजर आ रहे हैं। शो में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है और इसके लिए उत्साह भी बढ़ता जा रहा है।
 
वेरी पारिवारिक एक नई कहानी है। इसमें एक कपल है, जिसमें जहां एक आईटी प्रोफेशनल है वहीं पत्नी फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही है। कहानी में असली ड्रामे की शुरुआत तब होती है, जब उनके पैरेंट्स उनके साथ रहने आते हैं। शो की कहानी मॉडर्न इंडियन फैमिलीज की बहुत ही मजेदार स्थितियों पर आधारित है, जिसे देख कोई भी अपनी हंसी नहीं रोक सकता। 
 
ये भी पढ़ें
दिव्यांका त्रिपाठी का हुआ एक्सीडेंट, टूटी हाथ की दो हड्डियां