गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Anushka Sens web series Dil Dosti Dilemma song Dil Sheher music video out
Last Updated : गुरुवार, 18 अप्रैल 2024 (16:59 IST)

अनुष्का सेन की वेब सीरीज दिल दोस्ती डिलेमा से दिल शहर गाने का म्यूजिक वीडियो हुआ रिलीज

दिल दोस्ती डिलेमा का प्रीमियर 25 अप्रैल को अमेजन प्राइम वीडियो पर होगा

Anushka Sens web series Dil Dosti Dilemma song Dil Sheher music video out - Anushka Sens web series Dil Dosti Dilemma song Dil Sheher music video out
Dil Sheher song video: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का सेन की वेब सीरीज 'दिल दोस्ती डिलेमा' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। दिल को छू लेने वाली इस सीरीज़ की कहानी पेंगुइन रैंडम हाउस द्वारा प्रकाशित और अंदलीब वाजिद द्वारा लिखी गई किताब 'अस्मारा’ज़ समर' से प्रेरित है, जिसमें टेन इयर्स यंगर प्रोडक्शंस के बैनर तले सीमा महापात्रा और जहांआरा भार्गव क्रिएटिव प्रोड्यूसर के रूप में काम किया है। 
 
अब प्राइम वीडियो ने 'दिल दोस्ती डिलेमा' का शानदार म्यूजिक एल्बम रिलीज कर दिया है। बता दें कि यह एक यंग एडल्ट ओरिजनल सीरीज का एल्बम है जिसका हर गाना बेहद खूबसूरत और अलग होने वाला है। इस एलबम में कुल छह बेहद खूबसूरत गाने हैं। 
 
ऐसे में मेकर्स ने उसमे से एक 'दिल शहर' का म्यूजिक वीडियो रिलीज कर दिया है। यह म्यूजिक एल्बम अब अमेजन म्यूजिक, एप्पल म्यूजिक, स्पोटिफाई, जीओ सावन और दूसरे सभी लीडिंग म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर सभी म्यूजिक लवर्स के लिए उपलब्ध है।
 
सभी गानों ने खूबसूरती से सीरीज की कहानी को खुद में समेटा हुआ है। कहना होगा की गाने में मॉडर्न संग क्लासिक का खूबसूरत एलिमेंट इसने मौजूद है। कैची लिरिक्स और जादूई आवाज के साथ हर ट्रैक कहानी को और खूबसूरत बनाता है और अपने साथ इमोशंस को जोड़ता है। एनर्जी से भरे म्यूजिक से कहानी के सार को साफ तौर से महसूस किया जा सकता है। 
 
सीरीज के बारे में बात करतें डायरेक्टर डेबी राव कहती हैं, सीरीज को डायरेक्ट करते वक्त मेरी कोशिश थी कि मैं हर किरदार को असली तौर पर पेश कर सकूं और साथ ही यंग और ओल्ड जनरेशन के बीच की समानता को भी सही ढंग से दर्शा सकूं। म्यूजिक इस सीरीज में बहुत जरूरी है, क्योंकि हमारे द्वारा बनाई गई इस दुनिया में दर्शकों को साथ ले जाने में यह मददगार साबित होगी। 
म्यूजिक कंपोजर और प्रोड्यूसर समीर राहत ने कहा, एक गाना बनाना जो युवाओं की जीवन की मुश्किलों, उनके संबंधों और प्यार की कहानी को दिखाता है, उसे बनाना मेरे लिए बहुत रोमांचक था। यह गाना, खूबसूरती से लेकर जोश से भरे सेंटीमेंट्स तक, यह यंग एडल्ट लाइव्स के जरूरी पहलु और जटिलता को दिखाता है। दिल शहर का म्यूजिक और लिरिक्स न भूलने वाले क्षणों और बहुत सारे इमोशंस से मेल खाता है, जो एक शख्स प्यार में होने पर महसूस करता है, जैसा कि कहानी में दिखाया गया है।
 
दिल दोस्ती डिलेमा म्यूजिक एल्बम में छह खूबसूरत ओरिजनल सॉन्ग्स हैं:
 
  1. दिल शहर – कंपोजर: समीर राहत; लिरिसिस्ट: गौतम आदित्य; सिंगर: सलाम इलाही
  2. झूमे रांझणा – कंपोजर: प्रथमेश तांबे; लिरिसिस्ट: वेदिका-सौमित्र; सिंगर: चंदन जायसवाल और प्रथमेश तांबे
  3. बोलो क्या करूं – कंपोजर: अभिजीत श्रीवास्तव; लिरिसिस्ट: शायरा अपूर्वा; सिंगर: मनुनी देसाई
  4. एरिया – कंपोजर: मोहम्मद अफ्फान पाशा, सैयद अवैस पाशा; लिरिसिस्ट (रैप वर्स): मोहम्मद अफ्फान पाशा
  5. दिल शहर (एकॉस्टिक) – कंपोजर: समीर राहत; लिरिसिस्ट: गौतम आदित्य;  सिंगर: सलाम इलाही
  6. दिल शहर (रिप्राइज़) – कंपोजर: समीर राहत; लिरिसिस्ट: गौतम आदित्य; सिंगर: आकांक्षा सेठी
दिल छू लेने वाली कहानी: अंदलीब वाजिद द्वारा लिखी गई किताब "असमारास समर" के लिए उन्हें बहुत तारीफें मिली थी। इस किताब को पेंगुइन रैंडम हाउस द्वारा पब्लिश किया गया था। दिल दोस्ती डिलेमा में सीमा मोहपात्रा और जहाँआरा भार्गव टेन इयर्स यंगर प्रोडक्शंस के बैनर तले क्रिएटिव प्रोड्यूसर के रूप में काम कर रही हैं। इसे डेबी राव ने डायरेक्ट किया है और अनुराधा तिवारी, बग्स भार्गव कृष्णा, राघव दत्त और मंजरी पुपला ने लिखा है। 
 
इस सीरीज़ में उभरते और अनुभवी एक्टर्स की एक टैलेंटेड कास्ट है, जिसमें अनुष्का सेन, कुश जोतवानी, तन्वी आज़मी, शिशिर शर्मा, श्रुति सेठ, विशाखा पांडे, रेवती पिल्लई, एलीशा मेयर और सुहासिनी लीड रोल में हैं। बता दें कि इस पर आधारित दिल दोस्ती डिलेमा की कहानी दिल को छू लेने वाली है, जिसे गर्मियों की छुट्टियों के सफर के साथ बनाया गया है।
ये भी पढ़ें
मिराई में सुपर योद्धा बनेंगे तेजा सज्जा, फिल्म का धांसू टीजर हुआ रिलीज