गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Tanishaa Mukerji recalls falling off a mountain during the shoot of her debut film
Last Updated : शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024 (11:52 IST)

डेब्यू फिल्म की शूटिंग के दौरान पहाड़ से गिर गई थीं तनीषा मुखर्जी, ब्रेन हो गया था डैमेज

तनीषा ने साल 2003 में फिल्म 'श्श्श्श' से एक्टिंग डेब्यू किया था

Tanishaa Mukerji recalls falling off a mountain during the shoot of her debut film - Tanishaa Mukerji recalls falling off a mountain during the shoot of her debut film
Tanisha Mukherji : बॉलीवुड एक्ट्रेस तनीषा मुखर्जी का फिल्मी करियर कुछ खास नहीं रहा है। वह अपनी बहन काजोल की तरह इंडस्ट्री में सक्सेस हासिल नहीं कर पाईं। तनीषा मुखर्जी ने साल 2003 में फिल्म 'श्श्श्श' से एक्टिंग डेब्यू किया था। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान तनीषा एक हादसे का शिकार भी हो गई थीं। 
 
तनीषा मुखर्जी ने न्यूज18 को दिए इंटरव्यू के दौरान डेब्यू फिल्म की शूटिंग के वक्त हुए डरावने हादसे को बयां किया है। उन्होंने बताया कि वह पहाड़ से गिर गई थीं, जिसके कारण उनको ब्रेन इंजरी हो गई थीं। चोट लगने के बाद भी वह शूटिंग करती रहीं ताकि मेकर्स और फिल्म को कोई नुकसान न हो।
 
तनीषा मुखर्जी ने कहा, मेरा दिमाग क्षतिग्रस्त हो गया था। मैं पहाड़ से गिर गई थी और मुझे गंभीर चोट लगी। लगभग एक साल तक मुझे लगातार ईसीजी करवानी पड़ी क्योंकि चेक करना था कि क्या दिमागी सूजन कम हो गई है या नहीं। मुझे नॉर्मल होने में पूरा एक साल लगा।
 
उन्होंने कहा, मैंने यह बात किसी को नहीं बताई, लेकिन मुझे काफी दिक्कत हुई क्योंकि मैं अपनी पहली फिल्म की शूटिंग कर रही थी। मैं 2 घंटे शूटिंग करती और 3 घंटे सोती थी। मैं सिर्फ 2 घंटे शूट करती थी क्योंकि यह इतना थकाऊ हो जाता था कि मैं बेहोश हो जाती थी। मेरा दिमाग थका हुआ रहता था ऐसे में मेरे लिए नॉर्मल रह पाना बहुत मुश्किल होता था।
 
तनीषा ने कहा, मैंने काफी तकलीफें झेलीं पर मैं प्रोड्यूसर्स के सपोर्ट के लिए शुक्रगुजार हूं। प्रोड्यूसर्स को नुकसान ना हो इसलिए मैंने भी दर्द सहते हुए इस फिल्म की शूटिंग पूरी की। इस हादसे के बाद मैं अपने किरदार को 100 प्रतिशत नहीं दे पाई। 
 
बता दें कि फिल्म 'श्श्श्श' में तनीषा मुखर्जी के साथ डिनो मोरिया और करण नाथ नजरआए थे। यह फिल्म 1996 में रिलीज हॉलीवुड थ्रिलर मूवी 'स्क्रीम' से इंस्पायर्ड थी। 
 
ये भी पढ़ें
बेटे आजाद के जन्म से पहले किरण राव ने कई बार झेला मिसकैरेज का दर्द, बोलीं- पांच साल तक बहुत कोशिश की