गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. film article 370 aditya suhas jambhale and aditya dhar gearing up to release next film baramulla
Last Updated : गुरुवार, 18 अप्रैल 2024 (17:48 IST)

आर्टिकल 370 के बाद आदित्य धर और आदित्य सुहास जांभले बनाएंगे फिल्म बारामुला

article 370 aditya suhas jambhale and aditya dhar gearing up to release next film baramulla - film article 370 aditya suhas jambhale and aditya dhar gearing up to release next film baramulla
film baramulla: निर्माता-निर्देशक जोड़ी आदित्य धर और आदित्य सुहास जांभले हाल ही में फिल्म 'आर्टिकल 370' लेकर आए। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। वहीं अब यह जोड़ी कश्मीर की कहानी पर आधारित 'बारामुला' बनाने जा रहे हैं।
 
आदित्य धर और आदित्य सुहास जांभले ने 'आर्टिकल 370' से पहले फिल्म बारामुला पर काम शुरू किया था। हालांकि आर्टिकल 370 पहले बनकर तैयार हो गई। आदित्य धर और आदित्य सुहास जांभले अब फिल्म बारमुला को लेकर आना चाहते हैं जिसके लिए दोनों ने पूरी तैयारी भी कर ली है। 
 
Article 370
Article 370
आर्टिकल 370 की तरह इस फिल्म की कहानी भी कश्मीर पर अधारित है। निर्देशक आदित्य सुहास जांभले ने बताया, एक दो महीने में हम कश्मीर की पृष्ठभूमि पर बनी सुपरनैचुरल फिल्म बारामुला की रिलीज की घोषणा करेंगे। फिलहाल विजुअल इफेक्ट्स पर काम चल रहा है। यह फिल्म मैंने खुद लिखी है। फिल्म में मानव कौल डीएसपी की भूमिका में होंगे।
 
आदित्य धर के साथ आदित्य सुहास अपनी तीसरी फिल्म भी करने वाले हैं। उन्होंने बताया कि इस एक्शन थ्रिलर फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है। फिल्म गोवा पर आधारित होगी। दो महीने में स्क्रिप्ट फाइनल होगी, तो शूटिंग शुरू करेंगे।
 
ये भी पढ़ें
TVF की वीकली सीरीज वेरी पारिवारिक के 5वें एपिसोड का टीजर हुआ रिलीज