मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. mimi actress kriti sanon baby bump photo viral on social media
Written By
Last Modified: गुरुवार, 20 फ़रवरी 2020 (10:51 IST)

सोशल मीडिया पर वायरल हुई कृति सेनन की तस्वीर, बेबी बंप के साथ नजर आईं एक्ट्रेस

Kriti Sanon
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'मिमी' की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में वह एक सरोगेट मां का किरदार निभाती नजर आएंगी। हाल ही में एक्ट्रेस की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

 
इस तस्वीर में कृति सेनन उदास चेहरे के साथ सीढ़ियों पर बैठी नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में सबसे ज्यादा जिस चीज ने लोगों का ध्यान खींचा, वह एक्ट्रेस का बेबी बंप था। तस्वीर में कृति का बेबी बंप साफ दिख रहा है।
 
कृति की यह तस्वीर उनके एक फैन पेज से शेयर की गई है, जो मिमी फिल्म का हिस्सा बताई जा रही है। कृति की यह फिल्म सरोगेसी पर आधारित है। यह फिल्म साल 2011 में आई नेशनल अवॉर्ड विनर मराठी फिल्म 'माला आई वह्हायचय' की रीमेक है।
खबरों की मानें तो ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म में अपने किरदार को विश्वसनीय बनाने के लिए कृति ने 15 किलो अपना वजन बढ़ाया है। फिल्म मिमी की कहानी एक ऐसी महिला की कहानी है जो एक दंपत्ति के लिए सरोगेट मां बनने से इंकार कर देती है लेकिन उस एक इंकार के चलते उस महिला की जिंदगी हमेशा के लिए बदल जाती है।
 
फिल्म मिमी में पकंज त्रिपाठी, सुप्रिया पाठक और मनोज पाहवा की भी अहम भूमिका है। मिमी के अलावा कृति सैनन अक्षय कुमार के अपोजिट फिल्म बच्चन पांडे में भी नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें
कमल हासन की फिल्म 'इंडियन 2' के सेट पर बड़ा हादसा, 3 लोगों की मौत