शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. 3 dead in crane accident on set of kamal haasan film indian 2
Written By
Last Modified: गुरुवार, 20 फ़रवरी 2020 (11:17 IST)

कमल हासन की फिल्म 'इंडियन 2' के सेट पर बड़ा हादसा, 3 लोगों की मौत

कमल हासन की फिल्म 'इंडियन 2' के सेट पर बड़ा हादसा, 3 लोगों की मौत - 3 dead in crane accident on set of kamal haasan film indian 2
साउथ एक्टर कमल हासन कि अपकमिंग फिल्म 'इंडियन 2' के सेट पर एक बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि मृतकों में एक असिस्टेंट डायरेक्टर था।

 
खबरों के अनुसार चेन्नई के ईवीपी स्टूडियो में इंडियन 2 फिल्म की शूटिंग चल रही थी इसी दौरान क्रेन के क्रैश हो जाने के चलते यह हादसा हुआ। घटना बुधवार रात 9.30 की है, जब फिल्म की शूटिंग के दौरान यूनिट सेट की तैयारियों में जुटी हुई थी। तभी अचानक क्रेन क्रैश हो गई।
क्रेन के ऊपर के बॉक्स में एक शख्स था, साथ ही कुछ लोग क्रेन के आस-पास काम कर रहे थे जोकि इसकी चपेट में आ गए। इस हादसे में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज हो रहा है। कमल हासन हादसे में घायलों का हालचाल लेने अस्पताल पहुंचे।

घटना पर दुख जाहिर करते हुए कमल हासन ने कहा कि यह दुर्घटना क्रूर है, मैंने अपने तीन सहयोगियों को खो दिया। मुझे दर्द से ज्यादा उन परिवारों की चिंता है, जिनके अपने इस हादसे का शिकार हो गए। उनके दुख के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।
 
बता दें, फिल्म 'इंडियन 2' को एस शंकर डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म में कमल हासन 90 साल के व्यक्ति का किरदार निभाते नजर आयेंगे। फिल्म में वह कुछ दमदार एक्शन सीक्वेंस भी करेंगे। यह फिल्म 14 अप्रैल, 2020 को रिलीज होगी।
 
ये भी पढ़ें
करण देओल के लिए सनी देओल की स्पेशल प्लानिंग, जल्दी शुरू होगी फिल्म!