मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sunny Deol will start another film with Karan Deol
Written By
Last Modified: गुरुवार, 20 फ़रवरी 2020 (11:46 IST)

करण देओल के लिए सनी देओल की स्पेशल प्लानिंग, जल्दी शुरू होगी फिल्म!

करण देओल के लिए सनी देओल की स्पेशल प्लानिंग, जल्दी शुरू होगी फिल्म! - Sunny Deol will start another film with Karan Deol
सनी देओल के बेटे करण देओल की बॉलीवुड में लांचिंग बहुत खराब रही। पिछले साल रिलीज हुई उनकी पहली फिल्म 'पल पल दिल के पास' बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। 
 
न फिल्म पसंद की गई और न करण। किसी भी नए कलाकार की पहली फिल्म यदि असफल हो जाए तो उसका आगे का सफर बहुत मुश्किल हो जाता है। 


 
करण की पहली फिल्म बुरी पिटी। खुद सनी देओल निर्देशक थे, लेकिन उन्होंने भी अपना काम ठीक से नहीं किया। कहने वाले कहने लगे कि यदि सनी निर्देशक बनने की जिद छोड़ किसी दूसरे से फिल्म का निर्देशन कराते तो हो सकता था कि करण की शुरुआत बिगड़ती नहीं। 
 
बहरहाल, सनी और करण ने हिम्मत नहीं हारी है। एक बार फिर वे गिर कर उठ खड़े होने के लिए तैयार हैं। सूत्रों का कहना है कि सनी फिर से करण के लिए फिल्म बनाने वाले हैं। इसके लिए एक बेहतरीन स्टोरी की खोज की जा रही है जो दर्शकों के दिल को छू सके। 


 
साथ ही इस बार निर्देशन की बागडोर कोई और संभालेगा। सनी इस फिल्म में ज्यादा क्रिएटिव दखल नहीं देंगे। वे सिर्फ यही देखेंगे कि करण को लेकर बनने वाली फिल्म में किसी तरह की कमी न हो। 
 
करण भी असफलता को भूलाना चाहते हैं। वे उस खानदान से हैं जिसने धर्मेन्द्र, सनी और बॉबी जैसे सितारे दिए हैं। उम्मीद की जानी चाहिए कि इस बार दर्शकों की कसौटी पर करण खरे उतरेंगे। 
ये भी पढ़ें
मिर्ची म्यूजिक अवॉर्ड्स में सितारों ने बिखेरा जलवा (फोटो)