1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Sushmita Sen stayed conscious during surgery after suffering heart attack
Last Modified: सोमवार, 17 नवंबर 2025 (13:00 IST)

सुष्मिता सेन ने पूरे होश में करवाई थी एंजियोप्लास्टी सर्जरी, हार्ट अटैक के 15 दिन बाद ही लौट गई थीं आर्या के सेट पर

Sushmita Sen Health
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन को मार्च 2023 में वेब सीरीज 'आर्या सीजन 3' की शूटिंग के दौरान दिल का दौरा पड़ा था। सुष्मिता सेन को हार्ट अटैक आने की खबर ने सभी को शॉक्ड कर दिया था। खबरों के अनुसार, सुष्‍मिता की धमनियों में 95 प्रतिशत ब्लॉकेज था, इसके बाद उनकी एंजियोप्लास्टी हुई थी। 
 
सुष्मिता ने हाल ही में बताया कि एंजियोप्लास्टी के दौरान उन्हें लगा कि वह दम तोड़ देंगी। उन्होंने इस पूरे प्रोसेस के दौरान होश में रहने का फैसला किया था। हार्ट अटैक के 15 दिन बाद ही सुष्मिता दोबारा काम पर भी लौट आई थीं।
 
दिव्या जैन के पॉडकास्ट में सुष्मिता सेन ने कहा, जब आपको हार्ट अटैक आता है और आप पूरे समय होश में रहते हैं, तो आपको महसूस होता है कि आप मौत के कितने करीब थे। लेकिन जब आप इससे निकल जाते हैं, तो समझ आता है कि अब ये सब पीछे रह गया है। 
 
एक्ट्रेस ने कहा, मेरी जिंदगी में बहुत काम है- मेरी प्रोफेशनल लाइफ, सुष्मिता सेन ब्रांड और दो बेटियों की सिंगल मदर होने की जिम्मेदारी। बच्चों की सुरक्षा से लेकर उनकी परवरिश तक, सब पर ध्यान देना पड़ता है। इसके बीच मेरे कुच रिश्ते भी रहे। ये सब देखते हुए मैंने यही सीखा है कि चलते रहना है। 
 
सुष्मिता ने कहा, मेरे लिए सबकुच अस्थायी है, यहां तक कि हार्ट अटैक भी। अगर मैं बच नहीं पाती तो कहानी खत्म हो जाती, लेकिन जब बच गई हूं, तो बार-बार उसी बात पर सोचने का क्या फायदा? मेरे सभी डॉक्टर आपको बताएंगे कि मैं उनके साथ बहुत धैर्यहीन थी। मैंने कहा कि मुझे ऑपरेशन के दौरान बेहोश नहीं होना। 
 
उन्होंने कहा, मेरे अंदर का कंट्रोल फ्रीक बेहोश होना पसंद नहीं करता। यही वजह है कि मैं दिल का दौरा पड़ने से बच गई, क्योंकि यह सहने और होश में रहने, बेहोश होकर सो जाने और फिर न जागने के बीच एक विकल्प था। मैं पूरी प्रक्रिया के दौरान जाग रही थी। मैंने दर्द कम करने की दवाइयां भी नहीं लीं। 
 
सुष्मिता ने कहा, मैं सबकुछ देखना चाहती थी। मैं डॉक्टरों से बातें कर रही थी और कह रही थी कि जल्दी करो, क्योंकि मुझे शूट पर वापस जाना था। पूरा क्रू जयपुर में मेरा इंतजार कर रहा था। किसी शो की लीड होने का मतलब बड़ी जिम्मेदारी होती है। आपको 500 लोगों के दल की जिम्मेदारी उठाने का सौभाग्य मिलता है। 
 
उन्होंने कहा, वो मेरी चिंता कर रहे थे, लेकिन मुझे भी इस बात की चिंता थी कि उनके रोजगार पर असर न पड़े। मेरे बिना शूट नहीं हो सकता था। मैं ठीक थी, मुझे जो करना था, कर चुकी थी, इसलिए मुझे आगे बढ़ना ही था। काफी समझाने-बुझाने में 15 दिन लगे, तब जाकर उन्होंने मुझे आर्या की शूटिंग पर वापस आने दिया। 
ये भी पढ़ें
कॉन्सर्ट में रूमर्ड बॉयफ्रेंड रचित सिंह संग दिखा हुमा कुरैशी का रोमांटिक अंदाज, वायरल हुआ वीडियो