गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. abhishek bachchan starrer film bob biswas first shooting schedule concludes
Written By
Last Updated : बुधवार, 19 फ़रवरी 2020 (17:18 IST)

अभिषेक बच्चन की 'बॉब बिस्वास' का पहला शेड्यूल पूरा, मेकर्स ने शेयर की तस्वीर

Abhishek Bachchan
'बॉब बिस्वास' एक आगामी थ्रिलर फिल्म है जिसमें अभिषेक बच्चन और चित्रांगदा सिंह मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म की शूटिंग कुछ समय पहले ही कोलकाता में शुरू की गई थी और अब फिल्म ने अपना पहला शूटिंग शेड्यूल भी पूरा कर लिया है।

 
रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पूरी टीम की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, 'टीम बॉब बिश्वास के टीम मेंबर्स के चेहरों की खुशी बता रही है कि इसका पहला शेड्यूल पूरा हो चुका है।'
 
अपनी घोषणा से पहले ही, बॉब बिस्वास ने फिल्म प्रेमियों के बीच चर्चा बटोरना शुरू कर दी है। इस फिल्म के साथ दीया अन्नपूर्णा घोष बॉलीवुड में बतौर डायरेक्टर अपना डेब्यू कर रही है। उनकी पिछली शार्ट फिल्म को 2018 में प्रतिष्ठित कांन्स फिल्म महोत्सव के लिए चुना गया था।
इस फिल्म की कहानी एक काल्पनिक किरदार बॉब बिस्वास के जीवन के चारों ओर घूमती हुई नज़र आएगी, जिसे 2012 की थ्रिलर फ़िल्म 'कहानी' में एक विशेष करेक्टर में देखा गया था। बॉब को उनकी ट्रेडमार्क लाइन, 'नोमोशकार, एक मिनट' के लिए भी जाना जाता है। बॉब बिस्वास की कहानी ने लोगों को प्रत्याशित कर दिया है।

अभिषेक बच्चन फिल्म में बॉब की भूमिका निभा रहे हैं, जिन्हें जाहिरा तौर पर कहानी में बॉब के लुक से मेल खाने के लिए कठिन शारीरिक परिवर्तन से गुजरना पड़ा है।
 
बॉब बिस्वास रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की 'बदला' के बाद अगली बड़ी फिल्म होगी, जो कि सुजॉय द्वारा निर्देशित थी। गौरी खान, सुजॉय घोष और गौरव वर्मा द्वारा निर्मित, यह फिल्म रेड चिली एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत है और बाउंड स्क्रिप्ट प्रोडक्शन के तहत बनाई जा रही है।
 
ये भी पढ़ें
मुन्ना सो गया हो तो मैं आ जाऊं : यह है कमाल का चुटकुला, हंसी आएगी खूब