सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. After Irfan Pathan, Harbhajan Singh, This all-rounder is all set to make acting debut
Written By
Last Updated : बुधवार, 19 फ़रवरी 2020 (15:32 IST)

वेब सीरीज से एक्टिंग डेब्यू करेंगे युवराज सिंह, पत्नी हेजल कीच भी आएंगी नजर

Yuvraj Singh
इरफान पठान और हरभजन सिंह के बाद एक और भारतीय क्रिकेटर एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने के लिए तैयार है। भारत की 2011 वर्ल्ड कप जीत के हीरो युवराज सिंह ने एक वेब सीरीज साइन की है, जिसमें वे अपनी पत्नी हेजल कीच के साथ नजर आएंगे। इस प्रोजेक्ट में युवराज के छोटे भाई जोरावर सिंह मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस वेब सीरीज को असम का एक प्रोडक्शन हाउस 'ड्रीम हाउस प्रोजक्शन्स' बना रहा है।
 


इस प्रोजेक्ट का ऐलान खुद युवराज सिंह की मां शबनम सिंह ने किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें बहुत खुशी है कि दुनिया को रियल युवराज सिंह और जोरावर सिंह देखने को मिलेंगे। वेब सीरीज का मुख्य किरदार मेरे छोटे बेटे जोरावर पर आधारित है और एक मां होते हुए मुझे अपने बेटों और बहू पर गर्व है।
 

अक्षय कुमार की अप‍कमिंग फिल्म 'बच्चन पांडे' के लेखक विपिन उनियाल भी इस प्रोजेक्ट से जुड़े हैं। युवराज की इस वेब सीरीज में बॉलीवुड की कुछ और हस्तियों के जुड़ने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें
WHO ने कहा, जल्‍दबाजी होगा Corona virus के कारण ओलंपिक पर जोखिम के कयास लगाना