शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. shahrukh khan denied to play the iconic role of mogambo in mr india
Written By
Last Modified: बुधवार, 19 फ़रवरी 2020 (16:28 IST)

अली अब्बास जफर की 'मिस्टर इंडिया' में शाहरुख खान नहीं बनेंगे मोगैंबो!

अली अब्बास जफर की 'मिस्टर इंडिया' में शाहरुख खान नहीं बनेंगे मोगैंबो! - shahrukh khan denied to play the iconic role of mogambo in mr india
पिछले काफी दिनों से चर्चा है कि‍ निर्देशक अली अब्बास जफर 1987 की क्लासिक फिल्म 'मिस्टर इंडिया' का रीमेक बनाएगे। बताया जा रहा है कि फिल्म में मिस्टर इंडिया का किरदार रणवीर सिंह निभाएंगे। इसके साथ ही ऐसी भी चर्चा थी क फिल्म के विलेन 'मोगैंबो' के किरदार में शाहरुख खान नजर आएंगे।

 
ताजा खबरों की माने तो शाहरुख खान ने इस आइकॉनिक किरदार को निभाने से इनकार कर दिया है। बताया जा रहा है कि शाहरुख कोई भी निगेटिव रोल नहीं करना चाहते हैं।
बता दें कि मोगैंबो के किरदार को हिंदी सिनेमा के इतिहास में फेमस खलनायकों में से एक माना जाता है। फिल्म में मोगैंबो के इस किरदार को अमरीश पुरी ने निभाया था। इस किरदार के लिए उन्हें आज भी याद किया जाता है। शेखर कपूर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में प्रमुख भूमिकाओं को अनिल कपूर और श्रीदेवी ने निभाया था। 
 
अली अब्बास जफर मिस्टर इंडिया को एक फ्रेश स्प‍िन ऑफ और कॉन्टेंपररी सेटअप देने की सोच रहे हैं। फिल्म के मेकर्स का कहना है कि अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में बन रही यह फिल्म मूल फिल्म मिस्टर इंडिया का न तो दूसरा पार्ट है और न ही उसका रीमेक। अभी इस फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी जा रही है और बड़े स्तर पर इसे बनाए जाने की तैयारी की जा रही है।
 
ये भी पढ़ें
छत्रपति शिवाजी महाराज पर रितेश देशमुख बनाएंगे फिल्म