शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Riteish Deshmukh Will make a trilogy on Chhatrapat Shivaji Maharaj
Written By
Last Modified: बुधवार, 19 फ़रवरी 2020 (16:40 IST)

छत्रपति शिवाजी महाराज पर रितेश देशमुख बनाएंगे फिल्म

शिवाजी
लंबे समय से चर्चा चल रही थी कि छत्रपति शिवाजी महाराज पर रितेश देशमुख फिल्म प्लान कर रहे हैं। वे एक भव्य और रिसर्च के साथ शिवाजी की गाथा को बिग स्क्रीन पर पेश करने का सपना देख रहे हैं। आखिरकार रितेश ने इस बारे में घोषणा कर ही दी। 
 
सैराट के निर्देशक नागराज मंजूले और संगीतकार अजय-अतुल के साथ वे छत्रपति शिवाजी महाराज पर ट्रायलॉजी बनाने जा रहे हैं। इसकी घोषणा के लिए उन्होंने आज का दिन चुना जब शिवाजी की जयंती है। 
 

 
यह फिल्म पैन इंडिया द्वारा 2021 में रिलीज की जाएगी। शिवाजी की भूमिका कौन निभाएगा, इसका खुलासा अभी नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि रितेश ही शिवाजी का रोल अदा करेंगे। इसे मराठी और हिंदी में बनाया जाएगा। 
ये भी पढ़ें
एक वैवाहिक रस्म बढ़ी आपको पता है या नहीं : मस्त है जोक