बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. mandi lok sabha elections result kangana ranaut took blessing from mother
Last Updated : मंगलवार, 4 जून 2024 (12:41 IST)

लोकसभा चुनाव में अपनी जीत को लेकर आश्वस्त कंगना रनौट, मां ने मीठा कराया मुंह

mandi lok sabha elections result kangana ranaut took blessing from mother - mandi lok sabha elections result kangana ranaut took blessing from mother
Kangana Ranaut Election Result: बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस कंगना रनौट ने भाजपा के टिकट से हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा है। कंगना ने जमकर चुनाव प्रचार किया था। उन्होंने कई रैलियों और रोड़ शो में लोगों को उज्जवल भविष्य का वादा किया था। अब कंगना की मेहनत सफल होती दिखाई दे रही है। 
 
आज लोकसभा चुनाव परिणाम के रुझानों में कंगना अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह से आगे चल रही है। कंगना करीब 54 हजार वोट से आगे हैं। कंगना अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं। चुनाव परिणामों में बीच कंगना ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की है। 
 
इन तस्वीरों में कंगना मंदिर में पूजा अर्चना करते और अपनी मां का आशीर्वाद लेते दिख रही हैं। एक तस्वीर में कंगना की मां उन्हें दही-शक्कर खिलाती नजर आ रही हैं। कंगना ने कैप्शन में लिखा, 'माता ईश्वर का रूप है, आज मेरी मां मुझे दही शक्कर खिलाती हुईं।'
 
बता दें कि कंगना रनौट हिमाचल प्रदेश की ही रहने वाली हैं। उनका जन्म 23 मार्च 1987 को अमरदीप और आशा रनौट के घर पर हुआ था। कंगना ने साल 2006 में फिल्म 'गैंगस्टर' से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था। 
ये भी पढ़ें
प्रशांत नील के जन्मदिन पर होम्बले फिल्म्स ने शेयर की खास पोस्ट, निर्देशक को बताया एक्शन का मास्टर