• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. lawrence bishnoi gang planning to use minors to kill actor salman khan
Last Modified: मंगलवार, 4 जून 2024 (10:50 IST)

लॉरेंस गैंग ने रची थी नाबालिगों के जरिए सलमान खान की हत्या कराने की साजिश, पुलिस ने प्लान किया फेल

lawrence bishnoi gang planning to use minors to kill actor salman khan - lawrence bishnoi gang planning to use minors to kill actor salman khan
Salman Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की जान को लगातार खतरा बना हुआ है। बीते दिनों उनके घर गैलक्सी अपार्टमेंट पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने फायरिंग की थी। इस मामले में अब तक कई गिरफ्तारियां हो चुकी है। इसके बाद मुंबई पुलिस ने सलमान को मारने का लॉरेंस गैंग का एक और प्लान फेल करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया था। 
 
लॉरेंस गैंग स जुड़े ये आरोपी सलमान खान के पनवेल फार्महाउस और उनकी शूटिंग लोकेशन की रेकी कर चुके थे। इन लोगों का प्लान सलमान की कार पर एके-47 से हमला करने का था। इसके लिए पाकिस्तान के एक हथियार सप्लायर से हथियार मंगाने की योजना थी। 
इतना ही नहीं सलमान खान की हत्या के लिए लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग कथित तौर पर नाबालिगों के इस्तेमाल पर विचार कर रहा था। इस बात की जानकारी मुंबई पुलिस ने दी है। नवी मुंबई पुलिस ने अपनी जांच के दौरान लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्य अजय कश्यप और एक अन्य आरोपी के बीच वीडियो कॉल पर हुई बातचीत का खुलासा करते हुए सलमान की हत्या की साजिश का पर्दाफाश किया।
 
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अनमोल बिश्नोई और रोहित गोदारा को गोल्डी बराड़ ने हमला करने और इस काम के लिए 18 वर्ष से कम उम्र के नाबालिगों का इस्तेमाल करने का निर्देश दिया था। कुछ नाबालिगों को आधुनिक हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी गई भी थी। कनाडा रह रहे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के कहने पर इन्‍हें मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई, पुणे, रायगढ़ और गुजरात में रखा गया था। 
 
सलमान के हमले के बाद गिरोह के सदस्यों को कन्याकुमारी में फिर से इकट्ठा होना था और फिर समुद्री मार्ग से श्रीलंका जाना था। वहां से उन्हें दूसरे देशों में भेजने की व्यवस्था की गई थी, जिसमें कनाडा में रहने वाले गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई ने उनकी यात्रा का प्रबंध किया था। 
 
पकड़े गए आरोपियों की पहचान धनंजय सिंह, गौरव भाटीया, वस्पी खान और झिशान खान के रूप में हुई है। पुलिस में इस मामले में आईपीसी की धारा 115, 120(B) और 506(2) के तहत FIR दर्ज की है। पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई, अनमोल बिश्नोई, संपत नेहरा, गोल्डी बरार, अजय कश्यप, संदीप बिश्नोई, रोहित गोधरा समेत अन्य को आरोपी भी बनाया है। 
ये भी पढ़ें
43 साल की श्वेता तिवारी ने फिर मचाया इंटरनेट पर तहलका, शॉर्ट ड्रेस में शेयर की तस्वीरें