• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Tamannaah Bhatia Raashii Khannas horror comedy Aranmanai 4 set to release on OTT soon
Last Updated : सोमवार, 3 जून 2024 (17:46 IST)

सिनेमाघरों में धमाका करने के बाद ओटीटी पर दस्तक देने जा रही तमन्ना-राशि खन्ना की अरनमनई 4

Aranmanai 4 OTT release
Aranmanai 4 OTT release: पैन इंडिया स्टार तमन्ना भाटिया और बहुमुखी पावरहाउस अभिनेत्री राशि खन्ना की मुख्य भूमिकाओं वाली तमिल फिल्म 'अरनमनई 4' को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। यह साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली तमिल ‍फिल्म भी बनी। 
 
हाल ही में इस फिल्म का हिंदी वर्जन भी रिलीज किया गया। अब 'अरनमनई 4' ओटीटी पर भी दस्तक देने जा रही है। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। हॉरर-कॉमेडी फिल्म तमिल के अलावा तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम सहित कई भाषाओं में उपलब्ध होगी। 
 
हालांकि, आधिकारिक प्रीमियर की तारीख अभी तक सामने नहीं आई है। यह फिल्म, जो हाल ही में हिंदी में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, दुनिया भर में 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई के साथ 2024 की पहली तमिल ब्लॉकबस्टर बनकर उभरी है।
 
यह फिल्म राशि की हिंदी फिल्म 'योद्धा' के बाद 2024 में उनकी दूसरी रिलीज है, जबकि यह तमन्ना की साल की पहली रिलीज है। तमन्ना और राशि के अलावा, 'अरनमनई 4' में सुंदर सी, कोवई सरला, योगी बाबू, वेनेला किशोर, श्रीनिवास रेड्डी, सुनील और केएस रविकुमार जैसे कई सितारे शामिल हैं। 
 
सुंदर सी द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण खुशबू सुंदर और एसीएस अरुण कुमार ने अवनी सिनेमैक्स और बेंज मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले किया गया था।
ये भी पढ़ें
सनी लियोनी की पहली तमिल फिल्म कोटेशन गैंग का फर्स्ट लुक आउट, एकदम अलग अवतार में नजर आईं एक्ट्रेस