गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. 43 year old shweta tiwari bold photos in black and white short dress
Last Updated : मंगलवार, 11 जून 2024 (13:20 IST)

श्वेता तिवारी ने फिर मचाया इंटरनेट पर तहलका, शॉर्ट ड्रेस में शेयर की तस्वीरें

43 year old shweta tiwari bold photos in black and white short dress - 43 year old shweta tiwari bold photos in black and white short dress
Shweta tiwari hot photos: एक्ट्रेस श्वेता तिवारी 43 साल की उम्र में भी हॉटनेस के मामले में कई यंग एक्ट्रेसेस को मात देती नजर आती हैं। श्वेता की हॉट अदाएं देख अंदाजा लगाना मुश्किल हैं कि वह दो बच्चों की मां हैं। खूबसूरती और फिटनेस के मामले में वह अपनी बेटी पलक से भी दो कदम आगे हैं। 
 
हाल ही में श्वेता ने ब्लैक एंड व्हाइट कलर के को-ऑर्ड्स सेट में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में वह बला की खूबसूरत लग रही हैं। श्वेता बेहद ग्लैमरस अंदाज में पोज देती नजर आ रही हैं। 
 
पहली तस्वीर में श्वेता दीवार पर हाथ रखकर पोज दे रही हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में वह कमर पर हाथ रखे नजर आ रही हैं। श्वेता ने खुल बालों, ग्लॉसी मेकअप के साथ अपना लुक कम्प्लीट किया है। 
 
श्वेता तिवारी की इन तस्वीरों पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'एकदम 16 साल की लग रही हैं।' एक अन्य ने लिखा, 'कब तक जवान रहोगी?' एक और यूजरने लिखा, 'संतूर वाली मम्मी।' कई यूजर्स हार्ट और फायर की इमोजी बनाकर उनकी तारीफ कर रहे हैं। 
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो श्वेता तिवारी आखिरी बार रोहित शेट्टी की वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' में नजर आई थीं। कई टीवी और रियलिटी शोज का हिस्सा रह चुकी श्वेता के पास फिलहाल कोई प्रोजेक्ट नहीं हैं।