गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Mandana Karimi, photo, Bigg Boss
Written By

मंदाना करीमी की एक और हॉट पिक्चर फिर हुई वायरल

मंदाना करीमी की एक और हॉट पिक्चर फिर हुई वायरल - Mandana Karimi, photo, Bigg Boss
'बिग बॉस 9' फेम मंदाना करीमी की इस हॉट पिक्चर ने इंटरनेट पर खलबली मचा रखी है। हाल ही में इस एक्ट्रेस ने अपनी एक हॉट पोज वाली सेल्फी इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है, जो मिरर के सामने ली हुई है जिसमें उन्होंने शॉर्ट्स और एक सफेद टी-शर्ट पहन रखी है और इसमें उनके ऐब्स दिखाई दे रहे हैं। इस फोटो ने वाकई लोगों का सारा ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है। 
 
मंदाना अपनी इस तरह की तस्वीरों को लेकर 10 दिन पहले भी चर्चा में आई थी, जब उन्होंने अपनी एक टॉपलेस तस्वीर इंस्टाग्राम के फिल्टर्स का इस्तेमाल करते हुए इंटरनेट पर शेयर की थी। आज के फोटो में भी मंदाना ने पिग फिल्टर का इस्तेमाल किया और नीचे साइड में केक फिल्टर भी लगाया। 
 
मंदाना करीमी फिलहाल तो किसी फिल्म में नहीं आ रहीं लेकिन रियलिटी शो 'बिग बॉस 9' ने उन्हें खूब पहचान दिलाई थी। इसके बाद वे सेक्स कॉमेडी फिल्म 'क्या कूल हैं हम 3' में भी दिखाई दी थीं। इस साल उन्होंने अपने प्रेमी गौरव गुप्ता से शादी भी की और दोनों के बीच खटपट की खबरें भी आईं। अब वे गरीब बच्चों को मैथ्स और अंग्रेजी पढ़ाती हैं। 
ये भी पढ़ें
क्या अब तक करीना कपूर खान नाराज हैं शाहरुख खान से?