रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kriti sanon meets fans at theatre at luka chuppi screening
Written By

लुका छुपी देखने थियेटर पहुंचे दर्शकों को कृति सेनन ने दिया सरप्राइज

बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन अपनी फिल्म लुका छुपी का रिसपांस देखने थियेटर पहुंच गई।

kriti sanon
कृति सेनन और कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म लुका छुपी रिलीज हो गई है। फिल्म को दर्शकों का प्यार मिल रहा है। फिल्म ओपनिंग डे पर 7.75 करोड़ की कमाई कर चुकी है। दर्शकों को पर्सनली थैंक्स कहने और उनका रिएक्शन देखने के लिए कृति सेनन मुंबई के एक थिएटर पहुंची। 
 
कृति सेनन ने यहां दर्शकों के साथ पोज दिए और काउंटर के पीछे खड़े होकर टिकट लेने आए दर्शकों से भी बात की। इतना ही नहीं कृति थिअटर के टॉप पर चढ़ीं और वहां पोस्टर्स के साथ फोटो भी खिंचवाई। 
 
कृति को काफी तारीफ और दर्शकों का प्यार मिला उन्होंने इसका जिक्र अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी किया। उन्होंने लिखा, इस फीलिंग को मैं शब्दों में बयान कर सकती। अभिभूत हूं। छोटे-छोटे कदम बढ़ा रही हूं लेकिन हमेशा मन की सुनती हूं।
कृति ने लिखा, बरेली की बर्फी मेरे लिए माइलस्टोन थी। और यह भी उतनी ही मीठी है या शायद उससे ज्यादा। लुका छुपी की तारीफ के लिए शुक्रिया अदा नहीं कर पा रही। इससे और मेहनत करने की प्रेरणा मिलती है। वादा करती हूं कि निराश नहीं करूंगी। रश्मि हमेशा स्पेशल रहेगी।
ये भी पढ़ें
कैंसर के लिए खुद को जिम्मेदार मानती थीं सोनाली बेन्द्रे