शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sonali bendre thought she was responsible for cancer
Written By

कैंसर के लिए खुद को जिम्मेदार मानती थीं सोनाली बेन्द्रे

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेन्द्रे का कहना है कि वह कैंसर के लिए खुद को जिम्मेदार मानती थी

कैंसर के लिए खुद को जिम्मेदार मानती थीं सोनाली बेन्द्रे - sonali bendre thought she was responsible for cancer
पिछले साल सोनाली बेन्द्रे को हाई-ग्रेड कैंसर का पता चला था। इसके बाद जब उन्होंने यह खबर फैंस के साथ शेयर की तो हर कोई हैरान रह गया। सोनाली ने न्यूयॉर्क जाकर इसका इलाज कराया और इलाज कराकर हाल ही में वह भारत लौट आई हैं।

सोनाली ने बताया कि शुरुआत में उन्हें मानोचिकित्सक की सहायता लेनी पड़ी थी। उन्होंने बताया कि वह कैंसर के लिए खुद को जिम्मेदार मानती थीं। सोनाली ने कहा, 'सब लोग कहते थे कि तुम्हारी लाइफस्टाइल ऐसी नहीं थी, फिर तुम्हें ये क्यों हुआ? मुझे लगा कि मैंने कुछ गलत किया है और यह मेरी वजह से ही हुआ है।'
 
सोनाली ने कहा कि इसके बाद मनोचिकित्सक के पास गईं और उन्हें बताया कि उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि उनके साथ क्या हो रहा है। सोनाली ने मनोचिकित्सक को बताया, 'मैं नेगेटिव इंसान नहीं हूं। मेरे विचार पॉजिटिव हैं। क्या मुझे कोई भ्रम है?'
 
 
सोनाली ने बताया कि इसके बाद मनोचिकित्सक ने जो कहा वह उन्हें हमेशा याद रहेगा। उन्होंने कहा, 'सोनाली, कैंसर जेनेटिक्स या वाइरस की वजह से होता है। यदि कैंसर विचारों से होता तो मैं सबसे अमीर आदमी होता क्योंकि मैं विचारों का मेरा पेशा है।' इसके बाद सोनाली को एहसास हुआ कि अगर किसी को कैंसर हुआ तो इसका मतलब यह नहीं है कि उसने कुछ गलत किया है।

सोनाली दिसंबर में मुंबई लौटी हैं और अपने पति गोल्डी बहल और बेटे रणवीर के साथ समय बिता रही हैं।
ये भी पढ़ें
रिलेशनशिप में हैं कंगना रनौट, बोलीं- मेरी जिंदगी में कोई खास है