सोमवार, 21 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Kriti Sanon, Luka Chuppi, Sushant Singh Rajput, Sonchidia
Written By

कृति सेनन लुका छुपी और सोनचिड़िया की बॉक्स ऑफिस टक्कर के लिए तैयार

कृति सेनन
कृति सेनन की फिल्म लुका छुपी एक मार्च को रिलीज हो रही है। इसी दिन सुशांत सिंह राजपूत की सोनचिड़िया भी रिलीज होने वाली है। कृति इस बॉक्स ऑफिस टकराव के लिए तैयार हैं। दोनों के अफेयर की अफवाहों ने इस भिड़ंत को दिलचस्प बना दिया है। दोनों फिल्मों का प्रचार इस समय जोर-शोर से किया जा रहा है।
 
कृति ने लुका छुपी के प्रचार के दौरान अपनी उपस्थिति के साथ इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है, वहीं सुशांत सिंह राजपूत सिर्फ मीडिया के साथ बातचीत कर रहे हैं।
 
इस फ़िल्म के साथ अभिनेत्री वर्ष की अपनी पहली रिलीज के लिए तैयार हैं। साथ ही लुका छुपी के प्रचार के दौरान कृति सेनन के स्टाइल स्टेटमेंट को प्रशंसकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।
 
फिल्म बरेली की बर्फी (2017) में बिट्टी मिश्रा के रूप में कृति के शानदार प्रदर्शन के बाद वे एक और उल्लेखनीय किरदार के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं। 
 
जहां तक दोनों की फिल्मों की ओपनिंग का सवाल है तो लुका छिपी आगे रह सकती है। चूंकि दोनों फिल्में एक ही दिन रिलीज हो रही हैं, इसलिए हम दो पूर्व सह-कलाकारों को एक-दूसरे के साथ क्लैश करते देखने के दर्शक उत्साहित हैं।  
ये भी पढ़ें
सोनचिड़िया के रील लाइफ डकैतों ने रियल डकैतों से की मुलाक़ात