गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kartik aaryan reacts on massy comment of kareena kapoor
Written By

सारा अली खान के साथ जोड़ी वाले करीना के कॉमेंट पर आया कार्तिक आर्यन का रिएक्शन

सारा अली खान के साथ जोड़ी वाले करीना के कॉमेंट पर आया कार्तिक आर्यन का रिएक्शन - kartik aaryan reacts on massy comment of kareena kapoor
बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन ने सारा अली खान के साथ जोड़ी वाले करीना कपूर के कॉमेंट पर अपना रिएक्शन दे दिया है। करण जौहर के चैट शो पर सारा और कार्तिक की जोड़ी को लेकर करीना कपूर ने भी अपनी राय दी थी। इस पर अब कार्तिक आर्यन का कॉमेंट आ गया है। 
 
चैट शो के दौरान सारा ने कहा था कि वह कार्तिक आर्यन को डेट करना चाहती हैं, इसके बाद कार्तिक ने भी माना कि वह भी उनके साथ डेट पर जाना चाहेंगे। इन्हीं खबरों के बीच सैफ अली खान की वाइफ और सारा की स्टेप मॉम करीना कपूर करण के शो पर पहुंचीं और उनसे भी इस बारे में जिक्र किया गया था। 
 
करीना कपूर ने कहा था, मुझे लगता है कि दोनों की जोड़ी अच्छी जमेगी। दोनों साथ में फिल्म करने की प्लानिंग कर रहे हैं। दोनों साथ में अच्छे लगते हैं। कार्तिक मॉसी (दमदार) और हैं और सारा क्लासी हैं। मॉस और क्लास काम कर जाता है।
 
अब करीना के इस बयान के बाद कार्तिक ने भी इस पर रिएक्ट किया है। उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यह उनके लिए कॉम्प्लिमेंट की तरह है। उन्होंने यह भी कहा कि खास तौर पर जब उनकी फेवरिट करीना कपूर ने ऐसा कहा तो इससे उनके चेहरे पर और बड़ी मुस्कान आ गई।
ये भी पढ़ें
गांव और शहर की लड़की ने बनाया अलग-अलग 'शेक' .. आपको हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देगा यह जोक