गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. koffee with karan 7 janhvi kapoor talk about her friendship with sara ali khan
Written By
Last Modified: बुधवार, 13 जुलाई 2022 (16:18 IST)

कॉफी विद करण 7 : जब सारा अली खान और जाह्नवी कपूर की हुई दोस्ती, सारी रात किया यह काम

कॉफी विद करण 7 : जब सारा अली खान और जाह्नवी कपूर की हुई दोस्ती, सारी रात किया यह काम | koffee with karan 7 janhvi kapoor talk about her friendship with sara ali khan
करण जौहर का पॉपुलर चैट शो 'कॉफी विद करण' 7वें सीजन के साथ वापस आ गया है। हर सीजन की तरह शो के इस सीजन में हॉट कॉन्वर्सेशन, कन्फेशन औऱ ढेर सारी गॉसिप होगी। इस सीजन के दूसरे एपिसोड में सिजलिंग बॉलीवुड बेस्टीज और स्क्रीन फेवरेट- जाह्नवी कपूर और सारा अली खान अपने स्टाइल, विट और एडवेंचर की स्टोरीज शेयर करती नजर आएंगी। 


शो पर आई इस डायनेमिक जोड़ी ने आइकोनिक होस्ट करण जौहर के जीवन, काम और प्यार के बारे में पूछे गए सवालों पर कई खुलासे किए। शो के आने वाले एपिसोड में देखेंगे कि कैसे दोनों स्टार्स एक दूसरे की पड़ोसी बनने के साथ ही एक दूसरे की दोस्त भी बन गई।
 
जाह्नवी कपूर ने कहा, हम गोवा में पड़ोसी थे और हमारा एक कॉमन फ्रेंड था। फिर एक दिन हम बात करने लगे। हमने सुबह 8 बजे तक बात खत्म की।' वहीं इस पर, सारा अली खान ने कहा कि उनकी बातचीत का ये सेशन पूरी रात बात करने के बाद खत्म हुआ। दोनों ने गोवा में अपने दो दिन के स्टे में वर्क, फैमिली और इंटरेस्ट को लेकर बात की और एक दूसरे के साथ बॉन्ड किया।
 
अपनी ट्रेवल स्टोरीज के किस्से सुनाते हुए जाह्नवी कपूर ने याद किया कि कैसे वह डिज्नीलैंड की ट्रिप के दौरान सारा अली खान से पूरी तरह प्रभावित थीं। डेयरडेविल सारा ने जाह्नवी को जहां भी मुमकिन हुआ लाइन में जंप करने में मदद की। जाह्न्वी ने कहा, उन्होंने हर लाइन तोड़ दी। मैं सोचती रही कि वह कितनी मस्त है। मैं ऐसा कभी नहीं कर पाती। उनकी वजह से मुझे इंतजार भी नहीं करना पड़ा। यह अब तक की सबसे अच्छी यात्रा थी।
 
हॉटस्टार स्पेशल्स कॉफी विद करण सीजन 7 का प्रसारण डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगा, जिसमें कॉफी बिंगो, मैश्ड अप के साथ-साथ ऑल टाइम फेवरेट रैपिड फायर- फैन्स को उनके पसंदीदा सितारों के करीब लाएगा। 
 
ये भी पढ़ें
रणबीर कपूर की फिल्म 'शमशेरा का वीएफएक्स तैयार करने में लगा इतना वक्त