मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kannada actor shivaranjan bolannavar shot at escapes unhurt
Written By
Last Modified: बुधवार, 13 जुलाई 2022 (14:15 IST)

कन्नड़ एक्टर शिवरंजन बोलानवर पर जानलेवा हमला, गोलियां चलाकर फरार हुए बदमाश

कन्नड़ एक्टर शिवरंजन बोलानवर पर जानलेवा हमला, गोलियां चलाकर फरार हुए बदमाश | kannada actor shivaranjan bolannavar shot at escapes unhurt
साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। कन्नड़ एक्टर शिवरंजन बोलानवर पर कुछ बदमाशों ने जानलेवा हमला किया है। यह हमला उनके घर के बाहर हुआ। खबरों के अनुसार अज्ञात हमलावरों ने शिवरंजन पर उनके घर के बाहर 3 राउंड फायर किए। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस हमले में एक्टर बाल-बाल बच गए।

 
पुलिस के मुताबिक अभिनेता हमलावारों के निशाने पर थे, लेकिन वह सुरक्षित है। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि अभिनेता मंगलवार रात अपने माता-पिता से मिलने बेलहोंगल गए थे। उन्होंने जैसे ही अपने घर का दरवाजा खटखटाया मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया। 
 
शिवरंजन कई कन्नड़ फिल्मों में नजर आ चुके हैं। उन्होंने वीरा भद्र, बीसी रक्ता, आटा हुदुगाता, अमृता सिंधु और राजा रानी सहित कई फिल्मों में अभिनय किया है। 
 
ये भी पढ़ें
गुजराती फिल्म में डेब्यू करने जा रहे अमिताभ बच्चन, नहीं ली कोई फीस