गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. amitabh bachchan working in gujarati film fakt mahilao mate
Written By
Last Modified: बुधवार, 13 जुलाई 2022 (14:51 IST)

गुजराती फिल्म में डेब्यू करने जा रहे अमिताभ बच्चन, नहीं ली कोई फीस

gujarati movie
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को फिल्म इंडस्ट्री में आए हुए पांच दशक हो गए हैं। वह 79 साल की उम्र में भी इंडस्ट्री में काफी एक्टिव हैं। वहीं अब अमिताभ अपने करियर में पहली बार गुजराती फिल्म में काम करने जा रहे हैं।
 
 
अमिताभ बच्चन ने पिछले दिनों गुजराती फिल्म 'फक्त महिलाओ माते' के लिए शूटिंग की। खास बात यह है कि अमिताभ ने इस फिल्म में काम करने की एक रुपया भी फीस नहीं ली है। इस फिल्म में अमिताभ का कैमियो है, लेकिन महत्वपूर्ण रोल है। 
 
फिल्म में अमिताभ गुजराती में डायलॉग भी बोलते नजर आएंगे। फिल्म निर्माता आनंद पंडित ने बताया कि उन्होंने अमिताभ से जब कहा कि वह पहली बार गुजराती फिल्म में काम कर रहे हैं, इसलिए उनके डायलॉग डबिंग आर्टिस्ट से डब करा लिए जाएंगे क्योंकि हो सकता है, उन्हें गुजराती बोलने में समस्या आए। 
 
उन्होंने बताया, इस पर अमिताभ ने कहा कि आनंद जी हमारा काम तो हम ही करेंगे। आप हमारा काम देखिए, अच्छा न लगे तो फिर वॉइस ओवर करा लीजिएगा। अपने आर्टिस्ट पर भरोसा रखिए, आप को निराश नहीं करेंगे। अमिताभ ने वाकई कमाल किया और गुजराती बोलने के अंदाज पर पूरी पकड़ के साथ मात्र पौन घंटे में अपनी डबिंग खत्म कर दी। 
 
'फक्त महिलाओ माते' एक पारिवारिक कॉमेडी फिल्म है। जय बोडास के निर्देशन में बनी इस फिल्म में यश सोनी और दीक्षा जोशी मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म जन्माष्टमी के मौके पर 19 अगस्त को थियेटरों में रिलीज होगी। 
 
ये भी पढ़ें
'आर्या सीजन 3' में अपने किरदार को लेकर सिकंदर खेर बोले- जटिल लेकिन पसंद करने योग्य...