बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sikander kher excited to work in aarya season 3
Written By
Last Modified: बुधवार, 13 जुलाई 2022 (15:15 IST)

'आर्या सीजन 3' में अपने किरदार को लेकर सिकंदर खेर बोले- जटिल लेकिन पसंद करने योग्य...

'आर्या सीजन 3' में अपने किरदार को लेकर सिकंदर खेर बोले- जटिल लेकिन पसंद करने योग्य... | sikander kher excited to work in aarya season 3
सुष्मिता सेन की सुपरहिट वेब सीरीज 'आर्या' के तीसरे सीजन की घोषणा हो चुकी है। इस सीरीज में सुष्मिता के साथ सिकंदर खेर, अंकुर भाटिया और विकास कुमार मुख्य भूमिका में है। आर्या में सिंकदर खेर ने दौलत का किरदार निभाया है।
 
 
सिकंदर खेर ने बताया कि इस किरदार को निभाने से उन्हें एक अभिनेता के रूप में कई तरह से मदद मिली है। सिकंदर खेर ने बताया, मैं आने वाले महीनों में आर्या के सेट पर वापस आने के लिए उत्सुक हूं जो हमेशा एक विशेष अहसास होता है। हम एक साथ काम कर रहे हैं। 
 
उन्होंने कहा, पिछले दो सीजन में एक परिवार और इस कहानी की तीसरी किस्त को आगे लाने के लिए सभी बेहद उत्साहित हैं। दौलत एक बेहद जटिल लेकिन पसंद करने योग्य चरित्र है और उसे निभाने से मुझे अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने में मदद मिली। तीसरे सीजन के लिए बेहद उत्साहित हूं क्योंकि हम दर्शकों के लिए एक बहुत बड़े और बेहतर अनुभव के साथ वापस आने का वादा करते हैं।
 
बता दें कि राजस्थान की पृष्ठभूमि पर बनी ये क्राइम थ्रिलर आर्या सरीन (सुष्मिता) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक माफिया गिरोह में शामिल हो जाती है। वह अपने परिवार, समाज से लड़ती है और तमाम चुनौतियों के बावजूद अपने बच्चों को बचाती हैं।
ये भी पढ़ें
एमएक्स प्लेयर ने 'आश्रम' के लिए जीता 'दादासाहेब फाल्के एक्सीलेंस अवॉर्ड्स 2022'