अगली फिल्म में लिज्जत पापड़ बेचेंगी कियारा आडवाणी, नाम होगा ‘कर्रम कुर्रम’
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में उनकी फिल्म लक्ष्मी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई और अब उनकी अगली फिल्म इंदू की जवानी सिनेमाघरों में 11 दिसंबर को रिलीज होगी। वहीं, इन दिनों कियारा चंडीगढ़ में फिल्म जुग जुग जियो की शूटिंग कर रही हैं। अब खबर आ रही है कि एक्ट्रेस ने एक और नई फिल्म साइन की है, जिसका नाम कर्रम कुर्रम है, जिसे आशुतोष गोवारिकर प्रोड्यूस करने जा रहे हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, कर्रम कुर्रम मशहूर पापड़ ब्रैंड लिज्जत पापड़ पर आधारित है। महिला सशक्तिकरण के विषय पर बन रही इस फिल्म में दिखाया जाएगा कि कैसे 7 गुजराती महिलाओं ने अभाव में पापड़ बनाना शुरू किया और देखते ही देखते उनका पापड़ पूरे देश में मशहूर हो गया। इसमें एक मुख्य भूमिका निभाने के लिए कियारा का चयन हो चुका है।
वहीं, कियारा फिल्म जुग जुग जियो में वरुण धवन, अनिल कपूर और नीतू कपूर के साथ नजर आएंगी। इसके अलावा वह परमवीर चक्र विजेता शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की बायॉपिक शेरशाह में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ भी नजर आएंगी।