इंदू की जवानी का गाना 'दिल तेरा' हुआ रिलीज, रेट्रो लुक में नजर आए कियारा आडवाणी और आदित्य सील
कियारा आडवाणी की अपकमिंग फिल्म 'इंदू की जवानी' का दूसरा गाना 'दिल तेरा' रिलीज हो गया है। इस गाने में कियारा और आदित्य सील रेट्रो अवतार में नजर आ रहे हैं। हर कोई उनके इस लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
इस गाने को लेकर निर्देशक अबीर सेनगुप्ता ने कहा, मैं हिन्दी फिल्में देखते हुए बड़ा हुआ हूं, हमारे सिनेमा जगत को एक नया रूप देने में महत्वपूर्ण योगदान देनेवाली पुरानी फिल्मों से मेरा खास लगाव है। इस गाने के जरिए मैं पिछली सदी के छठे दशक से लेकर नौवे दशक तक के सिनेमा के प्रति अपने लगाव और जूनून को प्रदर्शित करना चाहता था। इसीलिए हमने इस गाने के लिए कियारा और आदित्य को कुछ फिल्मों के आइकोनिक लुक में दिखाया है।
स्टाइलिस्ट शीतल शर्मा का कहना है कि गाने में जहा आदित्य को अलग अलग दशकों के अभिनेता कि तरह स्टाइल किया गया है, वहीं कियारा को शर्मीला टैगोर, ज़ीनत अमान, परवीन बाबी, उर्मिला मातोंडकर का आइकोनिक स्टाइल दिया गया है।
इस गाने को बेनी दयाल और नीति मोहन ने आवाज़ दी है, संगीत रोचक कोहली का है। गाने में कियारा और आदित्य ने उस दौर की डांस फॉर्म को अडेप्ट किया है, जिसके गेटअप में हैं।
इंदू कि जवानी फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, दिव्या खोसला कुमार, कृष्ण कुमार (टी-सीरीज), मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी, निखिल आडवाणी (एमे एंटरटेनमेंट) और निरंजन अयंगर, रायन स्टीफंस (इलेक्ट्रिक एप्पल्स एंटरटेनमेंट) ने किया है।
अबीर सेनगुप्ता द्वारा निर्देशित, कियारा आडवाणी के साथ आदित्य सील और मल्लिका दुआ द्वारा अभिनीत यह फिल्म 11दिसंबर को सिनेमाघरों मे रिलीज़ होगी।