• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bigg boss 14 contestants abhinav shukla has become the second finalist
Written By
Last Modified: गुरुवार, 3 दिसंबर 2020 (18:20 IST)

Bigg Boss 14 : एजाज खान के बाद अभिनव शुक्ला बने दूसरे फाइनलिस्ट

Bigg Boss 14 : एजाज खान के बाद अभिनव शुक्ला बने दूसरे फाइनलिस्ट - bigg boss 14 contestants abhinav shukla has become the second finalist
बिग बॉस 14 में इन दिनों फिनाले वीक चल रहा है। घरवालों को अलग-अलग तरह का टास्क दी जा रहा है। इस दौरान हर कंटेस्टेंट इसमें जीत हासिल करना चाह रहा है ताकि उनको फाइनल में जगह में मिल जाए। वहीं अब इसी बीच 'बिग बास'के इस सीजन के दूसरे फाइनलिस्ट का नाम भी सामने आ रहा है।

 
खबरों के अनुसार एजाज खान के बाद अब कंटेस्टेंट अभिनव शुक्ला ने फाइलिस्ट बनने में कामयाबी हासिल कर ली हैं।  अभिनव ने 'नाव' वाले टास्‍क में अपनी पत्‍नी रुबिना दिलैक के साथ ही निक्‍की तंबोली, जैस्‍म‍िन भसीन और राहुल वैद्य को हराकर फिनाले का टिकट पा लिया है।
 
बिग बॉस घरवालों को शार्क अटैक टास्क दिया था। इस टास्क में जो भी जीतता है वो एजाज के साथ फाइनलिस्ट की लिस्ट में आ जाएगा। टास्क में सभी घरवालों को एक बोट में बैठना था और जो कंटेस्टेंट बोट में बैठने से रह जाएगा वो बाहर हो जाएगा।
 
बता दें कि सीक्रेट शेयर करने वाले टास्क को जीतकर ही एजाज खान ने कंटेस्टेंट रुबीना दिलैक से फाइलिस्ट बनने की जगह ले ली थी। वहीं अब रुबीना के पति यानी अभिनव शुक्ला ने टास्क में निक्की तंबोली को हराकर दूसरे फाइनलिस्ट की जगह अपने नाम कर लिया है।