मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Prabhas to complete Salaar even before Adipurush and Nag Ashwin's project
Written By
Last Updated : गुरुवार, 3 दिसंबर 2020 (17:33 IST)

‘आदिपुरुष’ और नाग अश्विन की फिल्म से पहले ‘सालार’ पूरी करेंगे प्रभास, अगले साल जनवरी में शुरू होगी शूटिंग

Prabhas
सुपरस्टार प्रभास के पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं। प्रभास इन दिनों ‘राधे श्याम’ की शूटिंग कर रहे हैं। इसके अलावा वह ओम राउत के साथ ‘आदिपुरुष’ और नाग अश्विन की फिल्म भी कर रहे हैं। वहीं, बीते कुछ दिनों से चर्चा थी कि प्रभास साउथ ब्लॉकबस्टर ‘केजीएफ’ के डायरेक्टर प्रशांत नील के साथ एक फिल्म करने वाले हैं। इस खबर पर मुहर तब लगी, जब ‘साहो’ एक्टर ने खुद बुधवार को सोशल मीडिया पर इस फिल्म का एलान किया। उन्होंने बताया कि वो प्रशांत नील की फिल्म ‘सालार’ में नजर आएंगे। अब इस फिल्म को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है।

खबरों की मानें तो प्रभास ‘आदिपुरुष’ और नाग अश्विन की फिल्म को शुरू करने से पहले ही प्रशांत नील के प्रोजेक्ट को पूरा कर देंगे। अगले साल जनवरी के पहले सप्ताह में इस फिल्म की शूटिंग शुरू होगी। मेकर्स मई में फिल्म को पूरी करने की योजना बना रहे हैं।

प्रभास के शूटिंग शेड्यूल को लेकर आधिकारिक घोषणा जल्द हो सकती है। प्रभास एकमात्र ऐसे पैन-इंडिया स्टार हैं, जिन्होंने लॉकडाउन के दौरान तीन से अधिक फिल्में साइन की हैं।

प्रभास ने बुधवार को सालार का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- ‘आज मैंने सालार की दुनिया में कदम रख दिया है। शूटिंग जनवरी 2021 से शुरू होने जा रही है।’

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Prabhas (@actorprabhas)



‘राधे श्याम’ में प्रभास के अपॉजिट पूजा हेगड़े नजर आएंगी। यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी। वहीं, ओम राउत की मेगा बजट फिल्म ‘आदिपुरुष’ एक माइथोलॉजिकल फिल्म है। यह फिल्म 11 अगस्त, 2022 में रिलीज़ होगी। फिल्म में प्रभास, राम और सैफ अली खान, रावण के रोल में दिखेंगे। वहीं, कृति सेनन के सीता का किरदार निभाने की चर्चा है। नाग अश्विन की फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण लीड रोल में हैं। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन भी एक अहम भूमिका में नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें
तैमूर अली खान को सोशल मीडिया पर ट्रोल किए जाने पर सैफ अली खान ने कही यह बात