प्रभास की एक और धमाकेदार फिल्म 'सलार' का ऐलान, फर्स्ट लुक आया सामने
सुपरस्टार प्रभास इस समय अपनी फिल्मों को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में चल रहे हैं। आदिपुरुष, राधे श्याम और दीपिका पादुकोण के साथ साइंस फिक्शन फिल्म के बाद अब प्रभास को निर्देशक प्रशांत नील की अगली फिल्म के लिए साइन किया है।
इस फिल्म का नाम 'सलार' है। यह एक एक्शन फिल्म होगी। प्रशांत नील की मुलाकात हाल ही में प्रभास से हैदराबाद में हुई थी जिसके बाद फिल्म की कहानी सुनकर प्रभास ने फिल्म साइन की थी।
प्रभास ने इस फिल्म से अपना फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो काफी इंटेंस है। पोस्टर में प्रभास गन थामे नजर आ रहे हैं। इस पोस्टर को शेयर करते हुए प्रभास ने लिखा, Today I take a leap into the world of #SALAAR Shoot commences from Jan 2021.
इस फिल्म की शूटिंग अगले साल जनवरी से शुरू होगी। प्रभास की इस फिल्म में कौन सी अभिनेत्री नजर आएंगी अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है। फिलहाल प्रशांत अपनी अपकमिंग फिल्म केजीएफ: चैप्टर 2 की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं।
वहीं इस फिल्म के अलावा प्रभास एक और फिल्म के लिए चर्चा में चल रहे हैं जिसको ओम राउत बनाने वाले हैं। इस फिल्म का नाम आदिपुरुष होगा जो कि एक पीरियड ड्रामा फिल्म साबित होगी। इस फिल्म में राम का रोल प्रभास निभा रहे हैं। वहीं सैफ अली खान फिल्म में लंकेश का किरदार निभाएंगे।