इंडियावाली मां के लिए सुचिता त्रिवेदी ने अपनाया नया लुक
एक एक्टर का काम है, अपने किरदार को पूरी विश्वसनीयता के साथ प्रस्तुत करना। किसी भी किरदार में उतरने के कई तरीके हैं, लेकिन इसे प्रस्तुत करने के लिए आपका हुलिया भी बहुत मायने रखता है, जो किरदार को दर्शकों के लिए विश्वसनीय बनाता है। इससे कहानी में भी उनकी दिलचस्पी जागती है।
इंडियावाली मां के दर्शकों के लिए अब एक पुराना दौर ताजा होने जा रहा है। शो के एक सीक्वेंस में काकू का रोल निभा रहीं सुचिता त्रिवेदी और हंसमुख बने नितेश पांडे अपनी जवानी के लुक में नजर आएंगे। इसमें उनके शुरुआती दिनों का रोमांस दिखाया जाएगा, जब काकू और हंसमुख का प्यार परवान चढ़ा था। यह सीक्वेंस वैसा ही है जैसा फिल्म गोलमाल में 'क्यों आगे पीछे डोलते हो भंवरों की तरह' गाने में परेश रावल और सुष्मिता मुखर्जी को दिखाया गया था।
सुचिता त्रिवेदी अपने सभी किरदारों में अपना 100% देती रही हैं। चाहे नई बोली सीखने की बात हो या अपने लुक के साथ प्रयोग करने की, वो बेहिचक होकर सबकुछ बड़ी खूबसूरती से करती हैं। यही खूबी सुचिता को अपने दौर के सभी कलाकारों से अलग बनाती हैं। उन्होंने हाल ही में अपनी प्रतिभा का एक और परिचय दिया, जब उन्होंने इंडियावाली मां के आगामी ट्रैक के लिए एक बिल्कुल नया लुक अपनाया। अब तक इस शो में सुचिता एक चोटी किए हुए बालों में नजर आई हैं, लेकिन अब अपने रोल की मांग के अनुसार, उन्होंने अपनी हेयर स्टाइल को खुले जूड़े में बदल दिया है ताकि वो प्रभावी तरीके से अपने किरदार के जवानी के दिनों को प्रस्तुत कर सकें।
इसे लेकर उत्साहित सुचिता ने कहा, सच कहूं तो यह इस शो के मेरे पसंदीदा सीक्वेंस में से एक था। मैं पुरानी यादों में खो गई और उन दिनों के मासूम प्यार और रोमांस के दौर में लौट गई। काकू और हंसमुख की लव स्टोरी बड़ी प्यारी है। हर दिन सेट पर जाकर एक नए लुक और अवतार में आने का मुझे बेसब्री से इंतजार रहता था। मेकअप आर्टिस्ट और हेयर स्टाइलिस्ट ने वाकई बहुत बढ़िया काम किया है। मेरा यह नया लुक और इसकी फील मेरे परिवार और मेरे दोस्तों को भी बहुत पसंद आई हैं।
आने वाले ट्रैक में काकू और हंसमुख के जवानी के दिनों के प्यार का खूबसूरत सीक्वेंस होगा, जिसमें काकू एवं हंसमुख, और रोहन एवं चीनू की प्रेम कहानियों के जरिए कल और आज का प्यार दिखाया जाएगा। यह एपिसोड यकीनन सभी फैंस के लिए एक ट्रीट होगी।