शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Akshay Kumar to reunite with Mission Mangal director for his next
Written By
Last Updated : बुधवार, 2 दिसंबर 2020 (14:31 IST)

मिशन मंगल के डायरेक्टर के साथ फिर जुड़ेंगे अक्षय कुमार

मिशन मंगल के डायरेक्टर के साथ फिर जुड़ेंगे अक्षय कुमार - Akshay Kumar to reunite with Mission Mangal director for his next
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इंडस्ट्री के बिजी स्टार्स में से एक हैं। हर साल उनकी कई फिल्में रिलीज होती हैं, लेकिन इस साल कोरोना महामारी के चलते सिर्फ एक ही फिल्म रिलीज हुई। हालांकि, अक्षय की कई फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं और कुछ फिल्मों की शूटिंग शुरू होना अभी बाकी है। इस बीच सुनने में आया है कि अक्षय कुमार ने एक और फिल्म साइन की है।

खबरों की मानें तो अक्षय कुमार एक बार फिर ‘मिशन मंगल’ के डायरेक्टर जगन शक्ति के साथ काम करने वाले हैं। एक सूत्र ने बताया कि अक्षय कुमार के बैनर केप ऑफ गुड फिल्म्स ने एक फिल्म के लिए जगन शक्ति को साइन किया है। फिल्म अगले साल 2021 के अंत तक शुरू होगी और फिर 2022 में रिलीज होगी। फिलहाल फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी जा रही है। मेकर्स फिल्म को 38 दिन में पूरी करना चाहते हैं। गौरतलब है कि ‘मिशन मंगल’ को 28 दिनों में शूट किया गया था।



अक्षय कुमार ने इस साल दिवाली पर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘राम सेतु’ की घोषणा की थी। अभिषेक शर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अक्षय एक आर्कियोलॉजिस्ट की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे। वहीं दूसरी ओर, एक्टर रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ के साथ फिर से बड़े पर्दे पर दिखाई देंगे। इस फिल्म में उनके अपॉजिट कैटरीना कैफ हैं। यह फिल्म इस साल की शुरुआत में रिलीज होने वाली थी लेकिन महामारी के कारण फिल्म की रिलीज को टाल दिया गया। अब यह फिल्म 2021 की पहली तिमाही में रिलीज होने की उम्मीद की जा रही है।
ये भी पढ़ें
इंडियावाली मां के लिए सुचिता त्रिवेदी ने अपनाया नया लुक